• बलिया में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, ट्रक चालक फरार, बी०ए० का छात्र था युवक
बलिया: जिले के गड़वार में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया।
ट्रक ने मारी टक्कर, युवक की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के मनियर निवासी अभिषेक उर्फ मंगलदेव (22) बाइक से बाजार करने जा रहा था। गड़वार- बलिया मार्ग पर कस्बे से कुछ दूरी पहले सामने से जा रहे ट्रक से मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि युवक घायल हो गया आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
बीए का छात्र था युवक
उसके पास मौजूद मोबाइल आदि से पहचान करने के बाद पुलिस ने घटना से परिजनों को अवगत कराया। इसके बाद परिवार के लोग रोते भिलखते पहुंच गये। ग्रामीणों के माने तो मृतक बीए का छात्र तथा मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसकी मौत के बाद माता-पिता के साथ ही दो बहने बिलख रही हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में कामयाब हो गया। हालांकि इसकी जांच की जा रही है।