Advertisement

लखनऊ : ऑनलाइन हाजिरी मामले में शिक्षकों के तर्क जायज : प्रियंका गांधी

www.satyarath.com

ऑनलाइन हाजिरी मामले में शिक्षकों के तर्क जायज : प्रियंका गांधी

www.satyarath.com

लखनऊ उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने शिक्षकों के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस का आदेश जारी किया है, जिसका सभी शिक्षक विरोध कर रहे हैं। उनके तर्क जायज हैं कि ज्यादातर स्कूल सुदूर ग्रामीण एवं दुर्गम इलाकों में हैं। शिक्षकों को घर से 50-60 किलोमीटर दूर तक जाना होता है। कहीं परिवहन की समस्या, कहीं क्रॉसिंग, कहीं जाम, कभी बारिश, कभी अन्य बाधाएं। आदेश जारी करने में इन परिस्थितियों का ध्यान नहीं रखा गया।

क्या ऑनलाइन अटेंडेंस से ही स्कूली शिक्षा की समस्याएं खत्म हो जाएंगी? शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी, पोलियो ड्यूटी, कोरोना ड्यूटी, तमाम तरह से सर्वे करने, रैलियों में भीड़ बढ़ाने, भूसा ढोने, जैसे गैर-शैक्षणिक कार्यों में उलझाया जाता है। स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं, शिक्षकों की कमी, कहीं भवन नहीं, कहीं फर्नीचर नहीं, कहीं बिजली नहीं, कार्यालय संबंधी सुविधाएं नहीं, हाफ डे अवकाश नहीं, पेड लीव नहीं, मेडिकल सुविधा नहीं, मदद के लिए स्टाफ नहीं।

इन समस्याओं का समाधान निकाले बगैर अव्यवहारिक आदेश जारी करना शिक्षकों को भावनात्मक व मानसिक चोट पहुंचाना है। शिक्षकों पर संदेह करने की जगह ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि शिक्षक, सुधार के लिए खुद प्रेरित हों। अगर सरकार शिक्षा जगत में सुधार चाहती है तो शिक्षकों की आवाज सुननी चाहिए।

लखनऊ से रिपोर्टर “प्रदीप शुक्ल” की रिपोर्ट 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!