Advertisement

नगर निगम के बेड़े में पहली कार्डियक एम्बुलेंस शामिल हुई

रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से

सांगली मिरज और कुपवाड नगर निगम के बेड़े में पहली कार्डियक एम्बुलेंस शामिल हो गई है। नगर निगम मुख्यालय परिसर में आयुक्त शुभम गुप्ता (IAS) जी ने कार्डियक एंबुलेंस का निरीक्षण किया। इस एम्बुलेंस को विधान परिषद कि उपाध्यक्ष डॉ नीलम गोरे द्वारा वित्त पोषित किया गया है । कल राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ जी शिंदे द्वारा इस एंबुलेंस का उद्घाटन कार्यक्रम विधान भवन में उपसभापति इस के उपस्थिति मे किया जाएगा । आज इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त शुभम जी गुप्ता ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में कार्डियक एंबुलेंस उपलब्ध होने से जरूरतमंद मरीजों को सुविधा मिलेगी । उक्त एम्बुलेंस नगर निगम द्वारा गीतांजलि चैरिटेबल संस्था को दी जायेगी तथा एम्बुलेंस का संचालन एवं आपूर्ति संस्था द्वारा की जायेगी। इसके लिए शिव सेना की नेता सुनीता मोरे, विधान परिषद की उपाध्यक्ष. नीलम गोरे से अनुवर्ती कार्रवाई के बाद, उक्त एम्बुलेंस को मंजूरी दे दी गई। इस एम्बुलेंस की कीमत 45 लाख है और उक्त एम्बुलेंस पूरी तरह से वातानुकूलित है। इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की सुविधा दी गई है और मरीजों से सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार शुल्क लिया जाएगा। नगर आयुक्त शुभम गुप्ता ने एंबुलेंस का निरीक्षण किया और कंपनी से एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया.। इस अवसर पर शिवसेना कि नेता सुश्री सुनीता मोरे, राहुल मोरे , नगर निगम के चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वैभव पाटिल, जलनिसार अभियंता चिदानंद कुरने, कार्यशाला प्रमुख तेजस शाह, विनायक जाधव, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अलका तोडकर एवं अन्य उपस्थित थे। उक्त एम्बुलेंस को नगर निगम से विधिवत अनुबंध पत्र कराकर गीतांजलि सेवाभावी संस्था को सौंप दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!