Advertisement

मुंबई में  बीएमडब्ल्यू कार हादसा : आखिर धरा गया मिहिर शाह

www.satyarath.com

• मुंबई में  बीएमडब्ल्यू कार हादसा : आखिर धरा गया मिहिर शाह

www.satyarath.com

मुंबई में बीएमडब्ल्यू कार से हादसे के आरोपी मिहिर शाह को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इस एक्सिडेंट के बाद से मिहिर शाह फरार था, लेकिन पुलिस ने उसे अब गिरफ्तार कर लिया है। मिहिर शाह शिवसेना नेता राजेश शाह का बेटा है, जिसे एक्सिडेंट के दो दिन बाद गिरफ्तार किया गया है। मिहिर ने तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू से स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी थी, जिसमें महिला की मौत हो गई थी, जबकि महिला के पति गंभीर रूप से घायल हुए थे।

एक्सिडेंट के बाद मिहिर शाह मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे मुंबई में विरार से गिरफ्तार किया है। मिहिर शाह की मां और दो बहनों को पूछताछ के लिए थाणे जिले के शाहपुर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। 10 अन्य लोगों के साथ इनसे पूछताछ की गई है।

मिहिर ने 7 जुलाई की सुबह वर्ली में स्कूटी सवार महिला और उसके पति को रौंद दिया था। इस हादसे में कावेरी नाखवा की मौत हो गई थी, जबकि उनके पति जोकि स्कूटी चला रहे थे, वो घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। हादसे के दौरान 1.5 किलोमीटर तक कावेरी कार से रगड़ते हुए चली गईं और बाद में उनकी दूसरी गाड़ी से टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके से मिहिर शाह फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार मिहिर हादसे के बाद ऑटो में बैठकर फरार हो गया। वह अपनी महिला मित्र के साथ गोरेगांव स्थित अपने घर पहुंचा। उसके दोस्त ने मिहिर शाह की बहन से संपर्क किया। इसके बाद शाह परिवार ने फैसला लिया कि वह वह शाहपुर भाग जाएगी। मिहिर शाह की मां मीणा, बहन किंजल और पूजा भी शाहपुर में स्थित रिसॉर्ट चली गई और वहीं रुक गई। मिहिर शाह की दोस्त की पहचान के बाद पुलिस ने उसे ट्रैक करना शुरू किया, उसका नंबर ट्रैक करने के बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की। लेकिन मिहिर की दोस्त ने फोन बंद कर दिया। 8 जुलाई की शाम को मिहिर और उसकी दोस्त शाहपुर रिसॉर्ट से भागकर विरार पहुंच गए।

मिहिर की दोस्त ने जब अपना फोन 15 मिनट के लिए ऑन किया तो पुलिस ने तुरंत इसके मोबाइल को ट्रैक किया और उसका ठिकाना पता कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के पहले मिहिर अपने दोस्त के साथ पार्टी करके सुबह घर लौट रहा था, इसी दौरान यह हादसा हुआ। सुबह तकरीबन 4.30 बजे मिहिर अपने दोस्त के साथ मरीन ड्राइव के पास कार चलाते हुए दिख रहा था, उसके साथ उसका ड्राइवर भी बैठा था। जब गाड़ी वर्ली पहुंची तो उसने दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमे कावेरी की मौत हो गई।

दो दिन तक मिहिर की लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया है। मिहिर की दोस्त का फोन 15 मिनट के लिए ऑन होना पुलिस की सफलता की वजह बनी। हादसे के बाद से ही मिहिर पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहा था।

लखनऊ से रिपोर्टर “प्रदीप शुक्ल” की रिपोर्ट 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!