Advertisement

ललितपुर : थाना बानपुर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि. 08/07/2024

जिला ललितपुर जगह बानपुर

 

• थाना बानपुर पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

• घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व कारतूस हुए बरामद।

          www.satyarath.com बानपुर/ललितपुर । पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना बानपुर पुलिस द्वारा थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 174/2024 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट में वांछित अभियुक्त नरेंद्र सिंह राजपूत पुत्र प्रकाश राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पिपरासनभूट थाना भानगढ़ जनपद सागर मध्य प्रदेश को गईया घाट तिराहा थाना बानपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

घटना का विवरण– मुकदमा वादिया ने थाना पर तहरीर देकर बताया कि अभियुक्त/पति नरेन्द्र पुत्र प्रकाश लोधी निवासी पिपरसन थाना भानगढ़ जिला सागर म0प्र0 द्वारा वादिया के भाई तिलक लोधी पुत्र मक्खन लोधी नि0 ग्राम दैलवारा थाना बानपुर जनपद ललितपुर को गोली मारकर घायल कर देने के सम्बन्ध में ।

सूचना के आधार पर थाना बानपुर में दिनांक 07.07.2024 को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना बानपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त नरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है ।

पूछतांछ का विवरण- अभियुक्त नरेन्द्र लोधी ने पूछतांछ में बताया कि दिनांक 6/07/2024 को मैं अपने ससुराल ग्राम दैलवारा थाना बानपुर जनपद ललितपुर अपनी पत्नी को लेने आया हुआ था। ससुराल आने के बाद मैने अपने ससुराल वालों से कहा कि मुझे अपनी बीवी को लेकर अपने साथ जाना है, मेरे साथ भेज दो क्योंकि मैं इन्दौर जा रहा हूँ । इसके बाद ससुराल वालों ने मुझसे कहा कि हम अपनी लड़की को तुम्हारे साथ नही भेजेगे जिससे ससुराल वालों से मेरा वाद – विवाद और झगड़ा होने लगा । इसके बाद मैं वहां से चला आया ,और कुछ दूर स्कूल के पास आकर अपने साले तिलक लोधी को फोन करके बुलाया । मेरा साला तिलक वहां पर आ गया और उसे अपनी मोटरसाइकिल पर बिठाकर ग्राम गुगरवारा के पास सड़क के किनारे हम दोनों लोगो ने शराब पी । शराब पीने के बाद हम दोनों लोगों का विदाई को लेकर तथा पूर्व में तिलक ने मुझसे ₹10000 उधार लिए थे, वह रूपये मैने जब उससे मांगे तो उसने कहां कि नही दूंगा जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसको गोली मार दी और भाग गया फिर आप लोगो ने मुझे पकड़ लिया । साहब मुझसे गलती हो गयी है मुझे मांफ कर दीजिये ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-

नरेंद्र सिंह राजपूत पुत्र श्री प्रकाश राजपूत उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पिपरासनभूट थाना भानगढ़ जनपद सागर मध्य प्रदेश

अभियुक्त से बरामदगी का विवरण-

घटना में प्रयुक्त एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. सियाराम पटेल थानाध्यक्ष बानपुर जनपद ललितपुर

2. उ0नि0 भूपेन्द्र कुमार थाना बानपुर जनपद ललितपुर

3. का0 रविन्द्र कुमार थाना बानपुर जनपद ललितपुर

4. का0 प्रशान्त कुमार राजपूत थाना बानपुर जनपद ललितपुर

5. का0 मनीष कुमार थाना बानपुर जनपद ललितपुर

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!