न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
कस्बे के स्टेट हाईवे सरदारशहर रोड तंवर होटल से आगे करणी होटल के पास एक अज्ञात ने पैदल चलते हुए एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसाइटी की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को उप जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आडसर बास लगभग 32 वर्षीय युवक किशन सिंह पुत्र मालसिंह रोड पर पैदल चल रहा था इस दौरान पिकअप की टक्कर से गिरकर बेहोश हो गया। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक पिकअप सहित मौके से फरार हो गया। वहीं टक्कर से घायल युवक को बीकानेर रैफर किया जा रहा है।