Advertisement

बलिया : सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, नगर में मौत से दौड़ी शोक की लहर।

www.satyarath.com

रिपोर्टर “अंकित तिवारी” बलिया, उत्तर प्रदेश 

 

बलिया में सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, नगर में मौत से दौड़ी शोक की लहर।

satyarath.com

बलिया: जिले के सिकंदरपुर मोहल्ला डोमनपुरा निवासी 27 वर्षीय युवक के जनपद के संवरा चट्टी के समीप सड़क दुर्घटना में हुई मौत से नगर में शोक की लहर है। युवक की मौत से उसके परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है क्योंकि कुछ वर्ष पूर्व नहाते समय तालाब में डूबने से उस के छोटे भाई की भी मौत हो गई थी।

जानकारी के अनुसार रोडवेज के चालक शंकर लाल श्रीवास्तव के पुत्र अंशुमन मंगलवार को बाइक द्वारा किसी कार्य हेतु रसड़ा गया था दोपहर बाद वह रसड़ा से बलिया जा रहा था। शाम को वह रसड़ा व चिलकहर के मध्य स्थित सँवरा चट्टी के समीप जैसे ही पहुंचा कि बाइक अनियंत्रित होकर अचानक सड़क पर पलट गई जिस से अंशुमन गम्भीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इकट्ठा लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस द्वारा घायल अंशुमन को सदर अस्पताल बलिया भिजवाया सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति को देख कर डाक्टर ने अंशुमन को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।ट्रामा सेन्टर वाराणसी में इलाज के दौरान देर शाम को अंशुमन ने दम तोड़ दिया।

अंशुमन के मौत की खबर घर पर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता जयराम पाण्डेय,जितेश कुमार वर्मा एडवोकेट, डॉ उमेश चन्द, गनेश प्रसाद सोनी,संजय जायसवाल,सभासद जितेन्द्र उर्फ जीतन पाण्डेय आदि ने शंकर श्रीवास्तव के आवास पर पहुंच कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया एवं परिजनों को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!