• सभी धर्मों का सम्मान ही हमें अच्छा नागरिक बनाता है।
बानपुर/ललितपुर । थाना बानपुर परिसर में आगामी पर्वों को दृष्टि दृष्टिगत रखते हुए आज सायं थाना बानपुर परिसर में थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा की अध्यक्षता में एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें आगामी पर्व श्रावण माह और मोहर्रम को लेकर त्योहारों की समीक्षा की गई व उपस्थित लोगों से त्यौहार के आयोजन के विषय में जानकारी ली गयी ।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा ने कहा कि हमें त्योहारों के समय पर अधिक सतर्क रहना है व आयोजन में अधिक भीड़ नहीं करना है अगर भीड़ हो रही हो तो आयोजक सचेत रहें और आगामी पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाऐं व कांवड यात्रा के दौरान कांवडियों का सहयोग करें । इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य बानपुर डॉ० आशीष रावत ने कहा कि बानपुर में हमेशा सभी त्योहार आपसी सहभाग के साथ संपन्न हुए हैं अब हमें और अधिक भाईचारे के साथ आगामी त्यौहारों को संपादित करना है साथ ही साथ हमें सचेत भी रहना है कि जहां ज्यादा भीड़ हो रही हो वहां पर हम जागरूक रहें और त्योहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में शासन प्रशासन की दिशा निर्देशों का पालन करें व पारम्परिक तरीके से ही त्योहार मनाऐं।
इस अवसर पर हाफिज शाहिद रजा कादरी,ग्राम प्रधान काशीराम रजक ,मण्डल अध्यक्ष अरुण प्रकाश द्विवेदी,सहावेन्द्र प्रताप सिंह, सदर अख्तर खान, साबिर खाँ, नायब सदर आमिर खान मंसूरी, रविंद्र नामदेव रब्बू, अज्जू ड्राइवर, जुबेर खान कैलगुवाँ,शफीक मंसूरी सप्पू,घनेन्द्र सिंह परमार,मोहसिन खाँन,जब्बार खान ,नौशाद शाह राजा,रामपाल सिंह राजपूत प्रधान चकौरा,आशाराम अहिरवार प्रधान ऊमरी,हरपाल गुगरवारा,सलीम शेख,शरीफ शेख सहित सम्पूर्ण थाना बानपुर स्टाफ उपस्थित रहा ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply