• करंट की चपेट में आकर दो गौवंश मृत, अर्थिग वायर में आया हाइवोल्टेज करंट।
ललितपुर उतर प्रदेश “अरविन्द कुमार पटेल” के साथ “संदीप कुर्मी प्यासा” की रिपोर्ट
ललितपुर खम्भे में लगी अर्थिंग वायर में हाईवोल्टेज विद्युत करेंट आ जाने से पास से गुजर रहे दो गौवंश की करेंट की चपेट में आकर दर्दनाक मौत होगयी।
(ललितपुर)थाना मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम प्यासा में मंदिर के सामने से गुजरी 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के खंभे की अर्थिंग वायर में करेंट आ जाने से खम्भे के आसपास भी हाइवोल्टेज करेंट दौड़ गया। शनिवार शाम को गांव की विद्यादेवी पत्नी दयाराम की गाय जब विद्युत खम्भे के नजदीक से गुजरी तो वह विद्युत करेंट की चपेट में आ गयीं और उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गौवंशों की मौत होने से पशुपालक एवं ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है जिन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
Leave a Reply