प्रयागराज : 30 जून को 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 36 अंग्रेजी सैनिकों को मौत के घाट उतारने वाली वीरांगना माता उदा देवी पासी जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर शत् शत् नमन।
• 30 जून को 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 36 अंग्रेजी सैनिकों को मौत के घाट उतारने वाली वीरांगना माता उदा देवी पासी जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर शत् शत् नमन।
प्रयागराज कल दिनांक 30 जून को 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 36 अंग्रेजी सैनिकों को मौत के घाट उतारने वाली वीरांगना माता उदा देवी पासी जी की जयंती के अवसर पर करछना के ग्राम सभा बालापुर चौराहे पर स्थित माता उदा देवी पासी जी के प्रतिमा पर भीम आर्मी प्रयागराज के सम्मानित साथियों के साथ माल्यार्पण कर शत् शत् नमन किया गया। साथ ही जयंती के उपलक्ष्य में सम्मानित साथियों के सहयोग से प्याऊ लगाकर समस्त क्षेत्रवाशीयो व राहगीरों को मीठा पानी व सरबत वितरित किया गया।
इस बीच बड़े भाई शुशांत चौधरी जी, दीप कुमार राव जी, संजीव कुमार जी, विजय प्रयागराज की, शिवा कुमार जी,भूपेंद्र गौतम जी, अभय सिंह जी, शनि कुमार, मोहन लाल जी व अन्य साथीगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply