रिपोर्ट ललित नामदेव
दि 01/07/2024
जिला ललितपुर जगह बानपुर
• नए कानून को लेकर थाना बानपुर परिसर में हुई बैठक।
• थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा ने नए कानून की दी जानकारी।
बानपुर/ललितपुर । थाना परिसर में नए कानून को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें तीन नए कानून की उपस्थिति लोगों को जानकारी दी गई ।
थानाध्यक्ष सियाराम वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव लेते हुए तीन नए कानून, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस), और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएसए) । सोमवार से पूरे देश में लागू हो गए हैं एक कानून 1860 में बने इंडिया पेनल कोड, 1974 के क्रिमिनल प्रोसीजर कोड और 1872 के एविडेंस एक्ट की जगह लेंगे ।
















Leave a Reply