• पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ प्रेस नोट थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा बीयर शॉप में लूट करने वाला 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनांक:-30.06.2024
कार्यवाही :-
थाना सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 327/2024 धारा 394 भादवि मे पंजीकृत कर अभियुक्त आदित्य रावत उर्फ आदी गुज्जर पुत्र विनोद रावत निवासी जगत खेडा थाना पी०जी०आई० जनपद लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
लखनऊ 544530
थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा श्री जय प्रकाश पुत्र खुसीराम निवासी मो० शंकरगंज थाना विसंवा सीतापुर हालपता विदेशी मदिरा व बियर शाप सेवई थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ द्वारा दी गयी सूचना के द्वारा दिनांक 26.06.2024 की रात्रि करीब 09.50 पर शिवम चटियार व आदि गुज्जर तथा अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी की दुकान पर हमला कर वादी जयप्रकाश तथा सेल्समैन रामसेवक को ईटो से मारकर गंभीर रूप से घायल करना वादी दुकान से बीयर की पेटी लूट कर फरार हो जाने के सम्बन्ध मे दिनांक 28.06.2024 थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 327/2024 धारा 394 भादवि पंजीकृत किया गया तत्पश्चात विवेचना के क्रम मे मुखबिर की सूचना अभियुक्त आदित्य रावत उर्फ आदी गुज्जर पुत्र विनोद रावत निवासी जगत खेडा थाना पी०जी०आई० जनपद लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को नरपतगंज बाजार के आगे किसान पथ अण्डर पास के नीचे से पुलिस हिरासत मे लेकर लूटी गयी बीयर की पेटी को बरामद करते हुये उपरोक्त मुकदमे मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी करते हुये अभियुक्त आदित्य रावत उर्फ आदी गुज्जर पुत्र विनोद रावत निवासी जगत खेडा थाना पी०जी०आई० जनपद लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष को नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये धारा 394/411 भादवि मे मा० न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु रवाना किया गया। थाना सुशान्त गोल्फ सिटी
नाम पता अभियुक्त :-
01-आदित्य रावत उर्फ आदी गुज्जर पुत्र विनोद रावत निवासी जगत खेडा थाना पी०जी०आई० जनपद लखनऊ
उम्र : करीब 20 वर्ष
अपराधी का व्यवसाय : शटरिंग का काम
बरामदगी
1 पेटी बीयर (24) अदद सील बन्द बीयर किंग फिसर अल्ट्रा मैक्स) तथा 16 अदद खाली बीयर की कैन (किंग फिसर अल्ट्रा मैक्स)
आपराधिक इतिहास :-
01-मु0अ0सं0 327/2024 धारा 394/411 भादवि थाना सुशान्त गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ