• पूरी रात पड़ी बारिश से गरीब और मुसाफिर भूखे ना रहे, फिर शुरू हुआ मानवता का सफर।
फिरोजाबाद हमेशा मानवता का उदाहरण रहा है, कही भी कोई समस्या हो , पंजाबी समाज के लोग हमेशा आगे रहे है, इसी कड़ी में पूरी रात बारिश पड़ने से गरीब मजदूर , सड़क पर,स्टेशन पर, मंदिर पर सोने वालों को भूख की परेशानी ना हो , इसलिए मानवता का उदाहरण बनाकर , खाने के पैकेट कैला देवी मंदिर, गोपाल आश्रम, रेलवे स्टेशन पर स्वर्गीय श्री हंसराज कक्कड़ श्रीमती कृष्णा रानी स्मृति मंच साहित्यिक ,सामाजिक,वैचारिक मंच की और से बांटे गए , सतनाम श्री वाहे गुरु, प्रसादा वंडन दी मेहर बक्शी , सोच रखदे होए ।