जिले के पंचायतीराज विभाग तथा बिजली व्यवस्था की हो ईमानदारी से जांच- एड० अभय पटेल
सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र। युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव एवं पूर्वांचल नव निर्माण मंच (युवा) के जिलाध्यक्ष एड० अभय पटेल ने अपने ही गठबंधन सरकार के विभागों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के अति पिछड़े जिले सोनभद्र में पंचायती राज विभाग के साथ-साथ बिजली विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही दिन-प्रतिदिन देखने तथा सुनने को मिल रही है, यहां के दोनों विभागों द्वारा संचालित कार्यों की जांच यदि ईमानदारी पूर्वक कराई जाए तो सारा सच सामने आ जाएगा। जांच कराने पर सोनभद्र के पंचायतीराज विभाग में करोड़ों की हेराफेरी प्रत्येक विकासखण्ड से निकल कर बाहर आ जाएगी, कागज पर जितना कार्य दिखाया जाता है उतना धरातल पर देखने को नहीं मिलेगा। हर ग्राम पंचायत में लूट मची है, सफाईकर्मी कहीं भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करते। इसी का दुष्परिणाम हाल ही में नगवां विकासखण्ड के आमडीह में देखने को मिला, स्कूलों को रसोइयों से साफ कराया जा रहा है, ऐसा सिर्फ वहीं का हाल नहीं है, हर जगह सफाईकर्मियों का यहीं हाल है। नगवां ब्लाक के दर्जनों गांवों में पोल लगे हैं, किन्तु बिजली आपूर्ति नहीं की जाती तथा तार बिना पोल के लटक रहे हैं, यहीं हाल आमडीह के विद्यालय में भी था तभी तो रसोइयों को करंट लगा, आखिर इसका जिम्मेदार कौन? ऊर्जा मंत्री अपने विभागीय अधिकारियों की पीठ थपथपाने में लगे हैं, जनता द्वारा लाइनमैन से लेकर जेई, एसडीओ, एसी तथा चीफ तक को फोन किया गया, किंतु किसी ने भी फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई। सोनभद्र के चतरा तथा नगवां ब्लाक में 1 घंटे भी लगातार बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है, जनता गर्मी तथा पेयजल की समस्या से बेहद परेशान हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश को भी अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। कईयों का सीयूजी नंबर बंद रहता है। नगवां विकासखण्ड में दर्जनों गांवों के लोग चुआड़ का पानी पीने को मजबूर हैं, कोई सुनने वाला नहीं है, इसकी शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी है। आखिर हमारे सोनभद्र में जनता की सुधि लेने वाला कोई नहीं है क्यों? यहां के अधिकारी शासनादेश को अनदेखा कर सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। यहां के अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि योगी तथा मोदी सरकार के योजनाओं को धरातल पर उतारने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं। श्री पटेल ने जिलाधिकारी महोदय से नगवां विकासखण्ड के आमडीह में हुई दुर्घटना की जांच कर सफाईकर्मियों तथा बिजली विभाग के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए वहां की व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि यदि व्यवस्था का पुनः संचालन सुचारू रूप से नहीं होता, तो वे सोनभद्र की समस्याओं को लेकर जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर अवगत कराने का कार्य करेंगे।