Advertisement

ललितपुर : मानवता के नाते कीजिए रक्तदान, रक्तदान को बनायें अभियान, रक्तदान करके बचाइय अपनों की जान- दीपक राठौर

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव

 दि 26/06/2024 

जिला ललितपुर जगह बानपुर 

 

मानवता के नाते कीजिए रक्तदान, रक्तदान को बनायें अभियान, रक्तदान करके बचाइय अपनों की जान- दीपक राठौर

जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) की तरफ से ब्लॉक जखौरा के ग्राम सिरसी के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत अश्विनी कुमार वर्मा ने डयूटी से सीधे ब्लड बैंक पहुंच कर जरूरतमंद व्यक्ति को किया दूसरी बार रक्तदान।

satyarath.com

ललितपुर । पहचाने दर्द जो दूसरों का वही तो सच्चा इंसान है, कोई छोटा-मोटा काम नहीं, ये दान तो बहुत महान है, करके यह दान, इंसानियत का ऊंचा नाम करो। खून का रिश्ता जुड़ जाएगा, एक बार तो रक्तदान करो। स्वार्थ की दुनिया में निस्वार्थ रक्तदान कर किसी भी अनजान के लिए हम रक्तवीर रक्त वीरांगना बिना जाति धर्म पूछे ऐसे वक्त में रक्त पर्याप्त कर देते हैं जिस वक्त परिवार रिश्तेदार आपसे मुंह फेर लेते हैं। तब सीधा आपको ख्याल आता है समिति का जो आपके लिए निस्वार्थ रक्त प्रदान कर देती है। तो आप सभी का भी कर्तव्य बनता है संस्था को सहयोग करें। यह कहना इसलिए पढ़ रहा है हम लोग जिन्हें भी सहयोग करते हैं आप वापसी में बहुत कम लोग ही है जो हम लोगों से संपर्क में है ज्यादातर लोग जिनको हमारे द्वारा सहयोग किया गया है नंबर ब्लॉक कर देते हैं या कॉल नहीं उठाते हैं। इसी काम में जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती ग्राम सिलगन निवासी नन्दलाल रजक जिनका हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स काफी कम थी परिवार के सदस्य दो यूनिट ब्लड दे चुके थे और डॉक्टर ने पुनः एक यूनिट ब्लड और चढ़वाने के लिए कहा। लेकिन परिवार में अब कोई भी ब्लड देने के लिए नहीं था जिससे कि मरीज के परिजन काफी चिंतित और परेशान हो रहे थे। सोशल मीडिया व्हाट्सएप के द्वारा जब समिति के सदस्य को मरीज के परिजन ने बताया कि हमारे मरीज को एक यूनिट ब्लड की सख्त आवश्यकता है हमारे परिवार के दो सदस्य ब्लड दे चुके हैं और अब हमारे परिवार में कोई भी ब्लड देने वाला नहीं है। यह बात सुनकर समिति के सदस्य ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मैसेज किया की जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज को एक यूनिट ब्लड की सख्त आवश्यकता है। तो मैसेज को देखकर ग्राम सिरसी में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत अश्वनी कुमार वर्मा ने डयूटी से सीधे ब्लड बैंक पहुंचकर उक्त मरीज को दूसरी बार रक्तदान करके मानवता की मिसाल पेश की और संदेश दिया कि जब भी किसी जरूरतमंद के लिए रक्त की आवश्यकता पड़े तो बिना सोचे समझे तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर उसके लिए रक्तदान अवश्य करें क्योंकि रक्तदान से कई जिंदगियों को बचाया जा सकता है रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है इसलिए जब भी मौका मिले तो रक्तदान अवश्य करें। इस मौके पर जय अम्बे रक्तदान समिति ललितपुर (रजि.) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के युवा नगरध्यक्ष दीपक राठौर, चन्दन सिंह अहिरवार, कर्मचारी यूनियन के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल रजक (पंचायत राज विभाग) बलराम राज, बन्टी ब्लड बैंक से आकाश राजपूत और दीपेश राजा मौजूद रहे।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!