Advertisement

बलिया में बेकाबू बोलेरो दुकान में घुसी, पुलिस ने जब्त की गाड़ी, चालक को हिरासत में लिया।

www.satyarath.com

रिपोर्टर अंकित तिवारी बलिया, उत्तर प्रदेश 

 

बलिया में बेकाबू बोलेरो दुकान में घुसी, पुलिस ने जब्त की गाड़ी, चालक को हिरासत में लिया।

satyarath.com बलिया: जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के रतसर – एकइल मार्ग पर सपही गांव के सामने माइनर पर स्थित चाय की दुकान में तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो घुस गई। इससे जहां दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं दुकान में काम कर रहा दुकानदार भी बोलेरो की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए नगरा ले जाया गया। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मऊ के लिए रेफर कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोलेरोको कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया। चकजिया गांव निवासी मजनू राजभर की सपही माइनर के पास रतसर एकइले मार्ग पर चाय पकौड़ी की दुकान है।

दुकान पर मजनू राजभर का भाई दिलीप राजभर (18 वर्ष) पुत्र चुन्नी राजभर भी अपने भाई के साथ सहयोग करता है। दोनों भाई दुकान पर काम कर रहे थे कि इसी बीच सपही गांव की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो उनकी दुकान में घुस गई। जिसमें दिलीप राजभर घायल हो गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!