ललितपुर,101 सुंदरकांड पाठ का लिया संकल्प, चारो धाम मंदिर में हुआ 51वां पाठ
(ललितपुर) महरौनी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सैदपुर माजरा मुड़िया में मंगलवार शाम को युवा सुंदरकांड मण्डली ने मुड़िया स्थित श्री राम लला चोरों धाम मंदिर परिसर 51वा सुंदरकांड पाठ अयोजन किया युवाओं ने बताया
हनुमान जी प्रभु श्री राम के परम के रूप में जाने जाते हैं। माना जाता है कि हनुमान जी का केवल नाम सुनते मात्र से ही सभी प्रकार के दुःख दर्द स्वयं ही दूर हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि सुंदरकांड का पाठ करने का सही तरीका है जिससे आपको जीवन में लाभ प्राप्त हो सकता हैजिसमें युवा मण्डल मुड़िया ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति भी दी। पाठ के अंत में आरती का प्रसादी का वितरण किया गया। सुंदरकांड में प्रमुख रूप से पवन राजा अमन राजा मयंक पटेल तेज प्रताप सिंह राजा प्रिंस राजा बिट्टू राजा रितिक राजा अमित राजा अभय राजा युवा मण्डल मुड़िया ब मंदिर पुजारी सहित ग्राम के भक्तगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Leave a Reply