Advertisement

अमिलकी तालाब बचाने अनिश्चितकालीन धरना जारी एसकेएम के नेता उपस्थित रहे

http://satyarath.com/

अमिलकी तालाब बचाने अनिश्चितकालीन धरना जारी
एसकेएम के नेता उपस्थित रहे

रीवा 24 जून 2024… अमिलकी के ग्रामवासियों किसानों तालाब की मेड़ पर बसे गरीब परिवारों ने अमिलकी गांव स्थित तालाब को भू माफियाओं से बचाने तालाब की भूमि को मध्य प्रदेश शासन दर्ज कराने तालाब के स्वरूप को यथावत कराने दोषियों पर एफआईआर दर्ज कराने एवं जान माल की सुरक्षा को लेकर 24 जून से तालाब की मेड़ पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया है प्रथम दिन अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर लालमणि साकेत के नेतृत्व में की गई उपस्थित सभी आंदोलनकारियों ने तालाब बचाने का संकल्प लिया आंदोलन की शुरुआत मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह किसान नेता रामजीत सिंह कौशल प्रसाद कुशवाहा ग्राम वासियों में अजय सिंह पटेल रामकलेश सिंह रामविश्वास साकेत नंदकिशोर सिंह पटेल लालमणि पटेल रामनरेश सिंह उप सरपंच रमेश सिंह राम सिंह सोभनाथ साकेत रज्जन वर्मा तेजभान पटेल नितिन श्रीवास्तव रामायण प्रसाद पटेल रामभक्त सिंह चक्रधर सिंह मिथिलेश पटेल आशीष कुमार पटेल राजकरण ब्रजकिशोर नंदकिशोर सिंह रामकिशोर सिंह हरिहर प्रसाद पटेल रामविश्वास साकेत दीप नारायण रामकलेश सिंह अर्जुन पवन साकेत महेश सहित सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित रहे ग्राम वासियों ने बताया कि आमनिस्तारी तालाब को राजस्व दस्तावेजों में हेर फेर कर बिक्री कर दिया गया था जबकि तालाब को किसी भी सूरत में बेचा नहीं जा सकता है न ही उसमें कोई परिवर्तन किया जा सकता है ग्राम वासियों के पक्ष में न्यायालय से आदेश भी हो चुके थे वर्तमान में तहसील न्यायालय से स्थगन भी है इसके बाद भी तालाब के स्वरूप को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है ग्राम वासियों ने तालाब बचाने समिति का गठन भी किया गया
पत्रकार प्रतीक मिश्रा

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!