रिपोर्ट ललित नामदेव
दिनांक-24.06.2024
जिला ललितपुर जगह ललितपुर
• थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद कार ,06 अदद मोटर साईकिल व 03 स्कूटी सहित दो अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।

ललितपुर । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तो क्रमशः1. बलवन्त सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी डैम रोड आजादपुरा थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर 2. लालू कुशवाहा पुत्र हरीराम उम्र 28 वर्ष निवासी शिवनगर थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 24.06.2024 को गोपी पहलवान के मकान के पीछे मो0 बलवन्त सिंह के मकान पर मुहल्ला आजादपुरा चौकी क्षेत्र नई बस्ती थाना कोत0 ललितपुर से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी की 02 अदद कार ,06 अदद मो0सा0 व 03 स्कूटी बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0 512/24 धारा 411/414 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. बलवन्त सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी डैम रोड आजादपुरा थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर
2. लालू कुशवाहा पुत्र हरीराम उम्र 28 वर्ष निवासी शिवनगर थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर
पूछतांछ का विवरण- अभियुक्तों के पूछतांछ में बताया कि साहब हम लोग म0प्र0 व उ0प्र0 से चोरी की गयी गाडियों को सस्ते दामों में खरीदते हैं और फिर इन्ही गाडियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाकर आपस में बांट लेते हैं । इन सभी गाडियों को भी हम लोगो ने खरीदा था और बेचने की फिराक मे थे तभी आप लोगो ने हमे पकड़ लिया । साहब हमसे गलती हो गयी हमे मांफ कर दीजिये ।
अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-
















Leave a Reply