Advertisement

ललितपुर : थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद कार ,06 अदद मोटर साईकिल व 03 स्कूटी सहित दो अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दिनांक-24.06.2024

जिला ललितपुर जगह ललितपुर

 

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की 02 अदद कार ,06 अदद मोटर साईकिल व 03 स्कूटी सहित दो अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।

satyarath.com

ललितपुर । अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय मो0 मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के पर्यवेक्षण में वांछित / वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा दो अभियुक्तो क्रमशः1. बलवन्त सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी डैम रोड आजादपुरा थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर 2. लालू कुशवाहा पुत्र हरीराम उम्र 28 वर्ष निवासी शिवनगर थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर को मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 24.06.2024 को गोपी पहलवान के मकान के पीछे मो0 बलवन्त सिंह के मकान पर मुहल्ला आजादपुरा चौकी क्षेत्र नई बस्ती थाना कोत0 ललितपुर से गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से चोरी की 02 अदद कार ,06 अदद मो0सा0 व 03 स्कूटी बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली में अभियुक्तो के विरूद्ध मु0अ0सं0 512/24 धारा 411/414 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

 1. बलवन्त सिंह पुत्र विजय सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी डैम रोड आजादपुरा थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर

 2. लालू कुशवाहा पुत्र हरीराम उम्र 28 वर्ष निवासी शिवनगर थाना कोतवाली ललितपुर जनपद ललितपुर

पूछतांछ का विवरण- अभियुक्तों के पूछतांछ में बताया कि साहब हम लोग म0प्र0 व उ0प्र0 से चोरी की गयी गाडियों को सस्ते दामों में खरीदते हैं और फिर इन्ही गाडियों को महंगे दामों में बेचकर मुनाफा कमाकर आपस में बांट लेते हैं । इन सभी गाडियों को भी हम लोगो ने खरीदा था और बेचने की फिराक मे थे तभी आप लोगो ने हमे पकड़ लिया । साहब हमसे गलती हो गयी हमे मांफ कर दीजिये ।

अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-  

satyarath.com

02 अदद कार 

1- नीले रंग की मारुती सुजुकी अल्टो कार नं0 UP 93 H 3238 इन्जन नं0 4020429 एवं चेचिस नं 127163

2- लाल रंग की टाटा वन जेटा कार बिना नंम्बर प्लेट की कार में इन्जन नं0 एवं चेचिस नं की प्लेट नही है

06 अदद मोटर साइकिल  

1. टीवीएस स्टार सिटी लाल रंग मोटर साइकिल पर पंजीयन नं0 अंकित नही है इसका इंजन नं OF1NB1108893 चेचिस नं0 MD625NF12B3N24493 ,

2. मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स रंग लाल स्लेटी पंजीयन नं UP94H3203 चेचिस नं0 MBLHA11ERB9B04918 इंजन नं HA11EDB9B06149 है 3.हीरो सूपर स्पेन्डर पंजीयन नं0 UP94W1349 रंग स्लेटी इसका इंजन नं0 JA05EGJ9H33112 चेचिस नं0 MDLJAR034J9H18747 है ,

04. बजाज डिस्कवर 125 सीसी रंग काला व सुनहरा इसका चेचिस नं0 MD2A15BZ3DWB30901 इंजन नं0 JZZWDB39479 है

5. मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर रंग लाल पंजियन नं0 UP94K2091 इंजन नं JBZECE35425 चेचिस नं0 MD2A14AZ4CPE77318 है ।

6. मो0सा0 जिक्सर पंजीयन नं0 MP04QT1060 रंग लाल इसका इंजन नं BGA1378323 चेचिस नं0 MB8NG4BACH8303954

03 अदद स्कूटी

1. स्कूटी MAESTRO रंग सफेद पंजीयन नं0 UP93AN7271 इंजन नं JF32AAEGM28670 चेचिस नं0 MBLJF32ADEGM19363 ,

2.स्कूटी एक्टिवा रंग सफेद पंजीयन नं0 UP94AF8720 इंजन नं0 JK15ED4066412 चेचिस नं0 ME4JK155BRD066405,

3.स्कूटी TVS WEGO लाल रंग पंजीयन नं0 UP94K5176 इंजन नं0 OG4LC1452082 चेचिस नं0 MD626AG47C1L77129 है

    गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1- रमेश चन्द्र मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली

2- उ0नि0 अतुल तिवारी चौकी प्रभारी गोविन्दसागर बाँध थाना कोतवाली ललितपुर

3- उ0नि0 श्री विवेक धामा चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर

4- उ0नि0 सतीश त्रिपाठी थाना कोतवाली ललितपुर

5- कां कान्ता प्रसाद थाना कोतवाली ललितपुर

6- कां देवेन्द्र थाना कोतवाली ललितपुर

7- कां प्रमोद थाना कोतवाली ललितपुर

8- का0 विक्रम सिंह थाना कोतवाली ललितपुर

सत्यार्थ न्यूज ललितपुर से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!