ललितपुर : ग्राम पटौरा कला गंगारी रोड पर दबंग लोगों द्वारा दलित अनुसूचित जाति की महिला की कृषक भूमि पर किया अबैध कब्जा उक्त परिवार बैठा धरना प्रदर्शन पर।
• ग्राम पटौरा कला गंगारी रोड पर दबंग लोगों द्वारा दलित अनुसूचित जाति की महिला की कृषक भूमि पर किया अबैध कब्जा उक्त परिवार बैठा धरना प्रदर्शन पर।
ललितपुर । ग्राम पटौराकला , गंगारी रोड स्थित दलित कृषक श्रीमती मीरा देवी पत्नि श्री भोलाराम बाल्मीकि व पुत्र मनोज कुमार की आराजी संख्या 1119/2 रकवा 0.809 हे० व 1120/2मि रकवा 0.1720 हे0 अपर उपजिलाधिकारी प्रथम के न्यायालया में विभाजन वाद दिनांक 04.6.2018 से लंबित होने के चलते अभी तक निस्तारण न होने तथा दिनांक 17.07.2020 को उपजिलाधिकारी के किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य पर रोक के बावजूद दबंग भूमाफिया द्वारा अवैध निर्माण करने के सम्बन्ध मे।
संदर्भ- वाद संख्या 254/2024 सुन्दर बनाम दीपक कुमार
प्रार्थी की पत्नि श्रीमती मीरादेवी एवं मनोज की ग्राम पटौराकों में आराजी संख्या 1119/2 रकवा 0.809 हे० व 1120/2नि रकवा 0.1720 हे0 में 2/3 भाग का संक्रमणीय भूमिधरी दाखिल काबिज काश्तकार है जिसका विभाजन वाद वादी दीपक कुमार ने उपजिलाधिकारी के न्यायालय में वाद दायर किया था जिसके वादग्रस्त आराजियों के विभाजन वाद का आज तक अपर उपजिलाधिकारी प्रथम महोदय के न्यायालय द्वारा अंतिम निर्णय नही हुआ है। जिसकी अगली तारीख दिनांक 15.07.2024 नियत है जिसके विलम्ब का लाम उठाकर दबंग भूमाफिया व अमीर विल्डर दीपक अग्रवाल तनय मदनलाल निवासी देवगढ रोड ललितपुर व सुन्दर यादव तनय सरमन के जेष्ठ पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी देवगढ़ रोड ललितपुर वादग्रस्त आराजी के सारे भाग पर अवैध बाउण्ड्रीबाल निर्माण धडल्ले से कर रहे है और सर्वसम्बन्धित अधिकारियों लिखित अभ्यावेदन के बावजूद भी किसी अधिकारी ने कोई कार्यवाही नहीं की है। यही नहीं दीपक अग्रवाल ने तो आराजी संख्या 1119/2 रकबा 0.809 हे0 पर सरकारी भूमि तक पर रास्ता बन्द करके अतिक्रमण कर सरकारी भूमि पर अवैध दीवाल निर्माण कर ली है। जिस पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं हुई है। जिससे भूमाफियाओं के हौशले बुलन्द है।अतः प्रार्थी ने जिलाधिकारी से करबद्ध निवेदन किया है उक्त दबंग भूमाफियाओं व विल्डरों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर अपर उपजिलाधिकारी प्रथम ललितपुर के न्यायालय में लंबित विभाजन वाद का अबिलंब निस्तारण करने की कृपा करे। ताकि उक्त आराजी को भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से बचाया जा सके ।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply