• पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में किया ग्लास आ डीतौरियम का शिलान्यास।
फिरोजाबाद में आज पर्यटन विभाग द्वारा 25 बीघा जमीन पर 47.47 करोड़ की लागत से ग्लास म्यूजियम व पर्यटन सूचना केंद्र केंद्र का शिलान्यास किया,पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, अब कम मूल्य पर लोगो एक ही जगह पर कांच सामान मिलेगा, आयात और निर्यात करने वालो को सुविधा होगी, फिरोजाबाद का कांच का सामान पूरे देश परदेश और विदेशों में भी लोगो मिलेगा,
फिरोजाबाद की उन्नति में ही उत्तर प्रदेश की उन्नति है पत्रकारों के अन्य सवालो के जवाब देते हुए उन्होंने कहा, पेपर लीक मामले में सख्त कार्यवाही होगी, और हम अयोध्या नही हारे,फैजाबाद हारे है, चुनाव परिणाम निकाल कर देख ले
Leave a Reply