• जब जिद्द कर लिया है ऊंची उड़ान का तो फिर, आसमां के कद क्या देखना है…?
महराजगंज ए सोच नहीं बल्कि यूं कहें कि जिद्द है महराजगंज के लाल शिवम पटेल के।जो दुनिया के सबसे कम उम्र में साइकिल से एवरेस्ट शिखर को पार करने की जिद्द ठाने हुए हैं और निकल पड़े हैं,तो बस अपनी मंजिल को पाने।सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ समय में शिवम पटेल एवरेस्ट की चोटी पर तिरंगा फहरा कर जहां भारत का शान बढ़ाएंगे, वहीं सबसे कम उम्र में साइकिल से एवरेस्ट फतह करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे।
इस मिठौरा ब्लॉक मुख्यालय क्षेत्र के करौता गांव निवासी रामआशीष पटेल के सुपुत्र शिवम पटेल, आज अपनी मंजिल से कुछ ही दूरी पर हैं।जैसा कि उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि।18 मई से महराजगंज से एवरेस्ट बेस कैंप की यात्रा शुरू की थी।नेपाल के काठमांडू, वहां से लुकला,लुकला से पकडिंग फिर वहां से 33 दिन बाद ठुकला पहुंच गया।
अपने अगले पड़ाव के बारे में उन्होंने कहा कि,गोरखाशेप और उसके बाद काला पत्थर पहुंचूंगा।साइकिल से एवरेस्ट फतह करने निकले शिवम पटेल साइकिल से एवरेस्ट पर चढ़ाई कर रहे हैं। वे शनिवार को 04.50 किमी.ऊंचे पहाड़ की चढ़ाई करने के बाद,अपने लक्ष्य की ओर निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
शनिवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के अपने लक्ष्य से बस थोड़ी सी दूर हैं।शिवम पटेल ने सोशल मीडिया के द्वारा बताया कि वहां ऑक्सीजन की कमी के कारण सांस लेने में कुछ दिक्कत हुई।बल्कि दो बार चक्कर भी आ गई,और हल्की उल्टी हुई।
शिवम पटेल की जिद्द ने उनको कामयाबी से बस कुछ ही दूरी पर रखा है।शिवम के मुताबिक एवरेस्ट बेस कैंप पहुंचने और वहां से आगे काला पत्थर पहुंच कर तिरंगा फहराने की जिद्द अब पूरा होने वाला है।साइकिल से 33 दिन की कठिन यात्रा के बाद अब वे थुकला तक पहुंच गए हैं।उन्होंने बताया कि 34वे दिन वे 4620 किलो मीटर की यात्रा कर चुके हैं।
साइकिल से एवरेस्ट फतह करने निकले महराजगंज के लाल, शिवम पटेल के लिए सत्यार्थ न्यूज परिवार एवं महराजगंज मंगल कामना करता है…
Leave a Reply