Advertisement

फिरोजाबाद : संतान न होने से दुखी महिला श्रीमती अंकिता भारद्वाज ने राज्यपाल से मांगी थी इच्छा मृत्यु ।

www.satyarath.com

रिपोर्टर ब्यूरो चीफ परितोष अरोरा फिरोजाबाद

सत्यार्थ न्यूज

संतान न होने से दुखी महिला श्रीमती अंकिता भारद्वाज ने राज्यपाल से मांगी थी इच्छा मृत्यु ।

satyarath.com

फिरोजाबाद राज्यपाल को संबोधित पत्र फिरोजाबाद जिला मुख्यालय में देकर इच्छा मृत्यु की मांग करने वाली एबीवीपी की पूर्व प्रदेश सह मंत्री श्रीमती अंकिता भारद्वाज से बसपा के पूर्व प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने मुलाकात कर उन्हें ढढास बधाया

इस मौके पर पीड़ित श्रीमती अंकिता भारद्वाज ने बताया कि 2021 में उनकी जिला अस्पताल में प्रसव के समय ऑपरेशन हुआ था जिसमें डॉक्टर और स्टाफ ने लापरवाही करते हुए उनके पेट में सर्जिकल स्पंज छोड़ दी जिससे उन्हें इंनफेक्शन हो गया उसके बाद उनकी चार बार बड़ी सर्जरी हो चुकी है और पांचवी बार डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए कहा है जिस कारण वह शारीरिक मानसिक आर्थिक वेदना झेल रही है जिस वजह से उन्होंने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की मांग की है

पीड़ित ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि एबीवीपी के माध्यम से मैंने बहुत काम किया और प्रदेश की सह मंत्री भी रही बहुत सारे नेताओं का जमावड़ा लगा रहता था परंतु जब मेरे साथ यह घटना हुई तो उसके बाद ना तो एबीबीपी के पदाधिकारी ना भारतीय जनता पार्टी के किसी भी नेता ने मेरी सुध ली और ना मेरी मदद की तथा लापरवाही करने वाले डॉक्टर स्टाफ पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और ना मुझे न्याय मिला जिससे मैं बहुत आहत हूं

इस मौके पर बसपा के पूर्व प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि हम सब पीड़ित के साथ खड़ी है दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित अंकिता भारद्वाज को एक करोड़ का मुआवजा सरकार को देना चाहिए ऐसी वह मांग करते हैं

उन्होंने कहा कि सत्ता दल में ठेकेदारों की जमात इकट्ठी हो गई है जो जितने बड़े जनप्रतिनिधि है वह उतने बड़े ठेकेदार बन गए है जो खुद ठेकेदारी नहीं कर रहे है वह अपने गुर्गों से ठेकेदारी करा रहे है सरकारी ठेके कब्जाने की होड़ लगी हुई है, भाजपा से पहले की राज्य सरकार में तो और भी बुरा हाल था, गुंडा गर्दी चरम पर थी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!