न्यूज रिपोर्टर नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
शुक्रवार रीड़ी में किसान सेवा केंद्र (बालिका विद्यालय के पास) पर ग्रामीण को भीड़,महिलाओं सहित ग्रामीणों ने यहां मोठ बीज नहीं मिलने पर किया भारी विरोध आज सुबह गांव रीड़ी में किसान सेवा केंद्र पर किसानों की भीड़ लगी है और वे यहां मोठ बीज नहीं मिलने पर भारी रोष जता रहें है। किसानों का आरोप है कि वे पात्र है फिर भी उन्हें बीज नहीं दिया जा रहा है। यहां अनेक महिला भी लाइन में लगी है और उन्होंने भी रोष जताया है। किसानों ने मनमर्जी से किट वितरण करने का आरोप लगा रहें है। उन्होंने अधिकारी पर केंद्र नहीं आने व जरूरतमंद को बीज नहीं देकर समर्थ ग्रामीणों को बीज देने पर विरोध जता रहें है। किसान यहां सड़क पर प्रदर्शन की भी चेतावनी भी दे रहें है ग्रमीणों से समझाईश की जा रही है। कृषि सहायक अधिकारी सुरेंद्र मारू ने बताया कि ये मिनी किट सरकार द्वारा जरूरत मंद किसान को ही देने के लिए सिमित संख्या में ही दी जाती है। इसमें लघु कृषक को प्राथमिकता दी जाती है, विभाग पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है। इसमें भी अब राशन की तरह ओटीपी से ही बीज दिया जा सकता है जिससे पारदर्शिता कायम हो सकें। समिति मात्रा में आते है बीज, जरूरतमंद को। किसान सेवा केंद्र रिड़ी पर मोठ, बाजरा, मूंग व ग्वार के मिनी किट सरकार द्वारा जिले वाइज दिए जाते है। ये किट सिमित मात्रा में होते है और लघु, सीमांत, महिला व एससी एसटी वर्ग को प्राथमिकता के साथ दिए जाने का प्रावधान है। इस किट में चार किलो बीज होता है जो अच्छी उत्पादकता के लिए गरीब किसानों में वितरित किए जाते है। किट की संख्या कम होने पर कमेटी द्वारा जरूरतमंद किसानों का निर्धारण कर किट दिए जाते है। किसान सेवा केंद्र रीड़ी के संचालक दिलीप महिया ने बताया कि रीड़ी सेवा केंद्र को 240 किट मोठ के प्राप्त हुए जिनमें से गुरूवार को 175 किट ओटीपी लगाकर पूर्णतया पारदर्शी ढंग से वितरित कर दिए गए है। महिया ने कहा कि शुक्रवार सुबह केंद्र पर भीड़ उमड़ आई और करीब 300 किसान पहुंच गए। मिनी बीज किट सप्लाई व उपलब्धता के आधार पर जरूरत मंद को दिया जाता है