केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आज मझगवां आयेंगे
प्रधानमंत्री सम्मान निधि के किश्त वितरण कार्यक्रम में होंगे शामिल
सतना 17 जून 2024/केंद्र सरकार में विदेश, पर्यावरण, वन एवं जलवायु मामलों के राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह 18 जून को एक दिवसीय प्रवास पर मझगवां (सतना) आयेंगे। राज्यमंत्री श्री सिंह यहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को ट्रांसफर की जाने वाली किसान सम्मान निधि के किश्त वितरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां में आयोजित होगा।
——-1
जल निगम पाइपलाइन की कार्ययोजना अन्य विभागों के साथ साझा करे
कलेक्टर मैहर ने की जल जीवन निगम के कार्यों की समीक्षा
सतना 17 जून 2024/कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार मैहर में जल जीवन निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे पेयजल संबंधी कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन निगम के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त पाइपलाइन के संबंध में जानकारी ली। जल जीवन निगम के अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन निगम के अलावा क्षेत्र में अन्य शासकीय विभागों द्वारा भी विकास के कार्य किये जा रहे हैं। विभिन्न विभागों द्वारा खुदाई का कार्य करने के दौरान जल जीवन निगम की डाली गई भूमिगत पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। जिससे पाइपलाइन बिछाने का कार्य बाधित हो रहा है। इस पर कलेक्टर श्रीमती बाटड ने कहा कि सभी विभाग आपसी तालमेल बना कर कार्य करें। दोनो विभाग के हुए नुकसान को आपसी समझौते से सुधार करें। कलेक्टर ने कहा किजल जीवन निगम द्वारा डाली जा रही पाइप लाइन का नक्शा और प्लान संबंधित विभागो से साझा न करने की वजह से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति बार-बार निर्मित हो रही है। जल निगम को संबंधित विभाग को नक्शा और प्लान साझा करने के निर्देश दिए। उन्होने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाइपलाइन डालने के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़को की मरम्मत करवाई जाये। साथ ही वाटर बाडी डैम, तालाब से कम से कम 20 से 25 मीटर की दूरी से पाइपलाइन डाली जाए। बैठक में जल जीवन निगम, बीएसएनएल, पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत, एनएचआई, एमपीआरडीसी एवं एल एंड टी कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे।
———2
उचित मूल्य पर पाठ्य सामग्री और गणवेष उपलब्ध कराने लगेगा तीन दिवसीय मेला
शासकीय व्यकंट क्रमांक-1 में 18 से 20 जून तक चलेगा पुस्तक एवं गणवेष मेला
सतना 17 जून 2024/जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि नवीन शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में छात्रों एवं अभिभावकों को उचित मूल्य पर पाठ्य सामग्री और गणवेश उपलब्ध कराने विकासखंड स्तर पर तीन दिवसीय मेला लगाया जा रहा है। सतना में यह पुस्तक एवं गणवेश मेला 18 से 20 जून तक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यकंट क्रमांक-1 सतना में तीन दिनों तक चलेगा। मेले में कॉपी, किताब, यूनिफार्म, जूते, टाई और अन्य सभी शैक्षणिक सामग्रियों की उपलब्धता रहेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सतना और मैहर जिले के सभी जनपद शिक्षा केंद्र के समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को जनपद स्तरीय मेले के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि में पुस्तक एवं गणवेश मेला आयोजित कराना सुनिश्चित करें। मेले में पुस्तकों के प्रकाशकों, स्थानीय पुस्तक एवं स्टेशनरी विक्रेताओं, सह शैक्षणिक सामग्री तथा यूनिफॉर्म विक्रेताओं को भी आमंत्रित किया जाये। मेले की सूचना से अभिभावकों और छात्रों को सूचित किया जाये।
——-3
प्रधानमंत्री आज जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त
सतना 17 जून 2024/प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पात्र किसानों को योजना की 17वीं किश्त का वितरण 18 जून को किया जायेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वाराणासी में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सिंगल क्लिक से किसानों के खाते में योजना की राशि जारी करेंगे। इस कार्यक्रम का जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर सजीव प्रसारण किया जायेगा। सभी ग्राम पंचायतों में भी योजना से लाभांवित किसानों को कार्यक्रम के लाइव प्रसारण से जोड़ा जायेगा। शासन द्वारा कार्यक्रम आयोजन के संबंध में प्रदेश के समस्त जिलों को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इसके अनुसार कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला और ब्लाक स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये। सभी ग्राम पंचायतों में प्रसारण की व्यवस्था की जाये। संबंधित ग्रामों के पटवारियों को विलेज नोडल अधिकारी (वीएनओ) नियुक्त किया गया है। वीएनओ संबंधित ग्राम के कृषकों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिये प्रेरित करेंगे। साथ ही हितग्राहियों को किश्त प्राप्त करने के लिये ई-केवाईसी, आधार एवं बैंक खाता लिंकिंग और पीएम किसान पोर्टल पर स्टेटस की जानकारी प्रदान करेंगे। वीएनओ अधिक से अधिक किसानों को माई जीओव्ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से कार्यक्रम से लाइव जुड़ने के लिये प्लेटफॉर्म की जानकारी देंगे। कार्यक्रम का प्रसारण प्रोजेक्टर एवं बड़ी स्क्रीन के माध्यम से कराने के निर्देश दिये गये हैं। अपर कलेक्टर सतना स्वप्निल वानखेड़े ने उप संचालक कृषि मनोज कश्यप को राज्य शासन के निर्देशानुसार 17वीं किश्त वितरण दिवस को पीएम किसान उत्सव दिवस के रुप में मनाये जाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।
——4
सभी स्कूलों में 18 से 20 जून तक मनाया जाएगा प्रवेशोत्सव
सतना 17 जून 2024/शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए स्कूल चलें हम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों में 18 से 20 जून तक तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा। इस संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 18 जून को प्रवेशोत्सव के प्रथम दिन स्कूल आने वाले विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों का स्वागत किया जाएगा। साथ ही शाला त्यागी बच्चों की पहचान कर उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा। प्रवेशोत्सव के प्रथम दिवस सभी शालाओं में विशेष भोज भी होगा।
सांसदगण, विधायकगण तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी किसी एक शाला में प्रवेशोत्सव में शामिल होंगे। सभी प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में विशेष मध्यान्ह भोजन का आयोजन किया जाएगा। प्रवेशोत्सव के दूसरे दिन 19 जून को स्कूल में शिक्षकों द्वारा अभिभावक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विद्यार्थी के अभिभावकों से सुझाव लेकर कक्षावार तथा विषयवार शैक्षणिक कैलेण्डर तैयार किया जाएगा। राज्य शासन द्वारा अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा। इसी दिन शाला में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक का वितरण कराया जाएगा। प्रवेशोत्सव के अंतिम दिन 20 जून को भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिले के जनप्रतिनिधि विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी व्यक्ति, अधिकारी, समाजसेवी, खिलाड़ी, पत्रकार तथा गणमान्य नागरिक स्वयं द्वारा चुनी गई शाला में जाकर विद्यार्थियों को प्रेरक उद्बोधन देंगे। इन्हें शाला चयन के लिए ऑनलाइन लिंक की सुविधा उपलब्ध रहेगी। शाला में आमंत्रित व्यक्ति विद्यार्थियों को पठन-पाठन से संबंधित उपयोगी सामग्री भेंट भी कर सकते हैं। जिले के प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों की किसी एक शाला में ड्यूटी लगाई जाएगी जिसमें उन्हें विद्यार्थियों को पढ़ाना होगा। तीन दिवसीय प्रवेशोत्सव का मुख्य उद्देश्य शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चे का शाला में प्रवेश सुनिश्चित करना है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना संजना जैन ने प्रवेशोत्सव के पहले दिन 18 जून को विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन में विशेष भोज आयोजित करने के संबंध में समस्त सीईओ जनपद पंचायत एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देशित किया है।
——–5
पेंशन प्रकरण 30 जून तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें- संभागीय कमिश्नर
सतना 17 जून 2024/रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डाड ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश देते हुए कहा है कि 31 मई तक सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तत्काल प्रस्तुत करें। आवश्यक अभिलेखों के साथ पेंशन प्रकरण 30 जून तक संभागीय पेंशन कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। पूर्व से दर्ज पेंशन प्रकरणों में यदि किसी तरह की कमी है तो उसकी भी एक सप्ताह में पूर्ति कराकर लंबित प्रकरणों का निराकरण करें। संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर पेंशन प्रकरणों के निराकरण की टीएल बैठक में समीक्षा करें। कार्यालयों के निरीक्षण के समय भी लंबित पेंशन प्रकरणों की जानकारी लें। यदि किसी कार्यालय में बिना उचित कारण के पेंशन प्रकरण लंबित पाया गया तो संबंधित कार्यालय प्रमुख और पेंशन शाखा के लिपिक के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
——-6
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के आतिथ्य में 18 जून को होगा ‘स्कूल चलें हम अभियान 2024’ का राज्य स्तरीय आयोजन
20 जून को प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में होगा “भविष्य से भेंट“ कार्यक्रम
सतना 17 जून 2024/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 जून को “स्कूल चलें हम अभियान 2024“ का शुभारंभ करेंगे। राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण वेबकास्ट सहित अन्य संचार माध्यमों से किया जायेगा। आयोजित ’’प्रवेशोत्सव’’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवप्रवेशी विद्यार्थियों का शाला में स्वागत करेंगे। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री श्री विजय शाह एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रतापसिंह के साथ ही स्थानीय जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
18 जून को पूरे प्रदेश की शासकीय शालाओं में आयोजित किए जा रहे ’’प्रवेशोत्सव’’ के दौरान सांसद, विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधि भी किसी एक शाला में सहभागिता करेंगे। शाला स्तर पर आयोजित स्कूल चलें हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है। इस दौरान ग्राम/बसाहट के शाला से बाहर रहे चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया जाएगा। प्रवेशोत्सव के दिन शालाओं में विशेष भोजन का वितरण किया जाएगा।
19 जून को स्कूल शिक्षा मंत्री का अभिभावकों को संबोधित पत्र और निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण
स्कूल चलें हम अभियान के द्वितीय दिवस समस्त विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी द्वारा अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा। इन बैठकों में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा, जिसमें प्रमुखतः कक्षावार विषयखंड, शैक्षणिक कैलेण्डर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक-शिक्षक बैठक, सह शैक्षणिक गतिविधियों, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी। निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाएगा।
20 जून को होगा भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन
स्कूल चले हम अभियान को जनआंदोलन में परिणित करने की दृष्टि से प्रदेश की समस्त शासकीय शालाओं में जनसमुदाय की सहभागिता में ’’भविष्य से भेंट कार्यक्रम’’ का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली, प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति, स्थानीय विशिष्ट व्यक्ति आदि प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंटकर विद्यार्थियों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें बेहतर भविष्य गढ़ने के लिये प्रेरित करेंगे।
इसके अतिरिक्त समाज के अन्य इच्छुक व्यक्ति यथा जन प्रतिनिधि, संचार मित्र, सामाजिक संगठनों से जुडे व्यक्ति, सामाजिक कार्यकर्ता, उन्नत किसान, अभिनेता, कलाकार, खिलाड़ी, उद्योगपति, व्यवसायी अथवा अधिकारी भी अपनी पंसद के किसी एक स्कूल में जाकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और सहयोग कर सकेंगे। उन्हें इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए एज्युकेशन पोर्टल की लिंक educationportal.mp.gov.in/mpsch पर अपना पंजीयन कर अपनी सुविधा से किसी एक शाला का चयन करना होगा। कार्यक्रम के दौरान शालाओं में आमंत्रित व्यक्ति विद्यार्थियों को शाला उपयोग की वस्तुएं भेंट भी कर सकेंगे।
++++++7
जिला रिपोर्टर रोहित पाठक की खबर 8821934125