रिपोर्टर “आशीष कुमार” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
प्रयागराज , दिनांक,17.06.2024
प्रयागराज घूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जसरा रेलवे फाटक एक महिला ने दो बच्चों के ट्रेन के सामने कूद कर दिया जान हुआ दर्दनाक घटना स्थल की अगल-बगल मचा कोहराम मौके पर जानकारी घूरपुर थाना इंचार्ज को हुई तो मौके पर पुलिस की टीम के साथ पहुंचकर घटना स्थल की जानकारी जुटाने में लगे हैं प्रयागराज से आशीष कुमार की रिपोर्ट।