बांदा शौंच क्रिया के बहाने गई युवती ने बबूल के पेड़ में धोती से फंदा लगाकर जान दी
बांदा ,पैलानी थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलांं गांव निवासी 16 वर्षीय ममता वर्मा पुत्री श्रीपाल वर्मा ने घर से 30 मीटर दूर सूखे पेड़ में धोती से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि मृतक ममता डिप्रेशन में थी उसने अपनी मां से कहा कि मैं शौंच के लिए जा रही हूं जब बहुत देर तक ममता वापस नहीं लौटी तब रात्रि से ही परिजनों ने उसकी खोज खबर चालू की सारी रात्रि लड़की का पता नही चला सुबह जब पास पड़ोस के लोग घटनास्थल कोलहू नाले के पास से गुजरे तो ममता एक सूखे बबूल के पेड़ पर टंगी थी तथा नीचे उसकी चप्पल उतरी हुई थी घटना के वक्त पिता श्रीपाल बड़ा मुन्ना के यहां शटरिंग का काम करने चला गया था यह घटना बीती रात्रि की है पड़ोसियों ने घटना की जानकारी उनके माता-पिता को दी इस घटना से मां गुड़िया तथा पिता श्रीपाल वर्मा का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक ममता डिप्रेशन में थी और लोगों ने उसको घर के आसपास घूमते हुए देखा मृतक दो बहनों में सबसे छोटी थी सूचना पाकर स्थानीय पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज राजेश मिश्रा में घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है प्रथम दृश्य मामला आत्महत्या का बताया जाता है।