खाड़ी देश कुवैत में बीते बुधवार को एक रिहायशी इमारत में आग लग गई थी। जिसमें कुल 49 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 30 से ज्यादा भारतीय श्रमिक हैं,और उनमें उत्तर प्रदेश के ज्यादातर लोग शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में कुवैत के एक रिहायशी इमारत में आग लगने से गोरखपुर निवासी कामगारों के परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की तथा मृतक आश्रितों को सरकार की ओर से मिलने वाली ₹ – 5 – 5 लाख की आर्थिक सहायता हेतु चेक प्रदान किया।
साथ ही, जम्मू के शिवखोड़ी में हुए हादसे में गोरखपुर के भी कुछ निवासी घायल हुए हैं।उन घायलों तथा उनके परिजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें ₹1-1 लाख की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया ।
सीएम योगी ने कहा कि प्रभु श्री राम सभी घायलों को जल्द स्वस्थ करें,यही ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।