मथुरा, शादी के चंद महीने के बाद ससुराल वाले बने हैवान, नई दुल्हन को किया आग के हवाले


बढ़े लाड प्यार से पाली बेटी को पिता बड़े अरमानों के साथ विवाह कर विदा करता है कि ससुराल मै जीवन के सुख प्राप्त होंगे और उसी ससुराल मै जब बेटी पर दुखो के पहाड़ टूटते हैं तो क्या बेटी के परिवार पर गुजरती होगी ऐसा ही एक मामला मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के देवीपुरा बाजना गांव में एक नवविवाहिता की पिटाई कर उसे जिंदा जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। मायके वालों ने हाईवे थाने में पति और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इधर, घायल महिला को देखने पहुंचे मायके वालों को अस्पताल प्रशासन ने मिलने से रोक दिया। इसे लेकर हंगामा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद का निपटारा कराया।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply