Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ NEET मामले में NTA को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, केजरीवाल की मांग- मेडिकल के दौरान पत्नी रहें; पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर*

*1* पीएम मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में लिया भाग, एआई समेत कई बातों पर चर्चा

*2* जी7 के आउटरीच सत्र में पीएम मोदी ने कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) में राष्ट्रीय रणनीति तैयार करने वाले पहले कुछ देशों में से एक है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का दृष्टिकोण चार सिद्धांतों उपलब्धता, पहुंच, सामर्थ्य और स्वीकार्यता पर आधारित है

*3* प्रधानमंत्री ने आगे कहा ‘हमें मिलकर आने वाले समय को ‘हरित युग’ बनाने का प्रयास करना चाहिए। 2047 तक विकसित भारत का निर्माण हमारा संकल्प है। हमारी प्रतिबद्धता है कि समाज का कोई भी वर्ग पीछे न छूटे। ग्लोबल साउथ के देश वैश्विक अनिश्चितताओं और तनाव का खामियाजा भुगत रहे हैं। ग्लोबल साउथ के देशों की प्राथमिकताओं और चिंताओं को विश्व मंच पर रखना भारत की जिम्मेदारी है।

*4* पहले पूछा हालचाल फिर लगाया गले, पीएम मोदी की हुई पोप फ्रांसिस से मुलाकात; दिया भारत आने का न्योता

*5* NDA और INDIA में सिर्फ 30 सीटों का अंतर, खरगे बोले- कभी भी गिर सकती है सरकार

*6* NEET पेपर लीक- सुप्रीम कोर्ट का NTA को नोटिस, शिक्षा मंत्री प्रधान स्टूडेंट और पेरेंट्स से मिले, बोले- कोर्ट जो भी कहेगा, हम करेंगे, शिक्षा मंत्री ने दिया नीट के छात्रों को आश्वासन, कहा- सभी चिंताओं का होगा निष्पक्षता से समाधान

*7* धांधली नहीं बर्दाश्त, NEET में मिली गड़बड़ी तो NTA होगा जिम्मेदार; विवादों के बीच बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

*8* जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमलों के बाद एक्शन में अमित शाह, 16 जून को बुलाई हाई लेवल मीटिंग,अमित शाह ने टॉप सिक्योरिटी ऑफिसर्स संग की मीटिंग, जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की समीक्षा

*9* लोकसभा में भले कमजोर हुई भाजपा, राज्यसभा में बढ़ेगा ताकत; 10 सीटों पर क्लीन स्वीप करेगा NDA

*10* ‘बीजेपी के अहंकार’ बयान पर RSS के इंद्रेश का यू-टर्न, बोले- राम की भक्ति करने वाले सत्ता में, मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की करेगा

*11* BJP-RSS: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भारतीय जनता पार्टी से मतभेद की खबरों के सिरे से खारिज किया है। सूत्रों का कहना है कि  31 अगस्त से केरल के पलक्कड़ में आरएसएस, भाजपा और उनके सहयोगियों की तीन दिवसीय वार्षिक बैठक शुरू होगी। बैठक में कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

*12* आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर बाबा रामदेव बोले,- देश में भेदभाव की नींव डालना सही नहीं,इन दिनों आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार का एक बयान खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जो अहंकारी हो गए हैं, उन्हें 241 पर रोक दिया, ये प्रभु का न्याय है

*13* जुलाई में अरहर, चना और उड़द दाल की कीमतों में आ सकती है नरमी, अच्छे मानसून और आयात का मिलेगा फायदा

*14* यौन शोषण केस, येदियुरप्पा की गिरफ्तारी अगली सुनवाई तक रुकी, HC बोला-17 जून को CID के सामने पेश हों; नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप है

*15* अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का बड़ा बयान, ‘अगर मोदी कैबिनेट का ऑफर मिला तो…’
उन्हें स्वीकार करने में खुशी होगी
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!