रिपोर्टर (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) ऑनलाईन गेम के माध्यम से साइबर अपराध कर करोड़ो रूपये का फ्राड करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 वांछित अभियुक्त थाना नैनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 03 एन्ड्राएड मोबाइल फोन, 01 लैपटाप बरामद
प्रयागराज थाना नैनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 381/2024 धारा 34/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66सी/66डी आईटी एक्ट के वांछित 02 अभियुक्त 1.मनीष राव सोमटकर उर्फ चिन्टू पुत्र हेमन्त राव सोमटकर निवासी आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल भिलाई छत्तीसगढ़ 2.मनीष सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी अर्जुननगर कैम्प-1 थाना वैशालीनगर जिला भिलाई छत्तीसगढ़ को आज दिनांक 13.06.2024 को मुखबिर की सूचना पर डांडी तिराहा थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों उपरोक्त के कब्जे से साइबर फ्राड की घटनाओं में प्रयुक्त 03 एन्ड्राएड मोबाइल फोन व 01 लैपटाप बरामद किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1.मनीष राव सोमटकर उर्फ चिन्टू पुत्र हेमन्त राव सोमटकर निवासी आदर्श नगर हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल भिलाई छत्तीसगढ़, उम्र करीब 24 वर्ष ।
2.मनीष सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी अर्जुननगर कैम्प 1 थाना वैशालीनगर जिला भिलाई छत्तीसगढ़, उम्र करीब 22 वर्ष ।
*संबंधित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 381/2024 धारा 34/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66सी/66डी आईटी एक्ट थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
*1.अभियुक्त मनीष राव सोमटकर उर्फ चिन्टू के कब्जे से-*
1.01 लैपटाप व रंग नेवी ब्लू एचपी पवेलियन कंपनी का डिवाइस आईडी नं0 7458990D-9A30-4C24-A4A6-8B99392AA1D7 , Mac No- 00-FF-11-C5-67-CE
2.01 एन्ड्राएड मोबाइल फोन व रंग हल्का हरा रियलमी कंपनी IMEI 1- 868116069196157, IMEI 2- 868116069196140
*2.अभियुक्त मनीष सोनी के कब्जे से-*
1.01 एन्ड्राएड मोबाइल फोन व रंग सिल्वर वन प्लस कंपनी IMEI 1-860218066316735,IMEI 2-860218066316727
2.01 एन्ड्राएड मोबाइल फोन व रंग ग्रे नार्जो रियलमी कंपनी IMEI 1-866624051193134, IMEI 2-866624051193126 मो0नं0 6266656497
*घटना का संक्षिप्त विवरण एवं अपराध कारित करने का तरीका-*
थाना नैनी में पंजीकृत मु0अ0सं0 381/2024 धारा 34/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 66सी/66डी आईटी एक्ट के 02 वांछित अभियुक्त को आज दिनांक 13.06.2024 को गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तों के पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि भारतवर्ष में बड़े पैमानें पर साइबर ठगों के जाल फैले हुये है, जो भोले-भाले जनता को लोन दिलाने के नाम पर उनका खाता किसी बैंक में खुलवाकर तथा खाताधारक को रूपयो के लालच में लेकर उनके बैंक की पासबुक, एटीएम कार्ड आदि अपने पास रख लेते है । लेजर आदि गेमिंग ऐप साइट का इंस्ट्राग्राम, फेसबुक तथा मल्टीमीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर नवयुवकों को लुभावने स्लोगन देकर व धन कमाने का लालच देकर गेम खिलाने के नाम पर करोड़ो रूपये घर बैठे जीतने का लालच देकर आनलाइन ठगी करते है और किसी भी गेम का एक्सिस कन्ट्रोल साइबर फ्राड अपने हाथ में रखते है । छोटे-छोटे एमाउण्ट की जीत दिलाकर उनको बहुत बड़ी रकम जीतने का लालच दिखाते है और उसके बाद लाखों रूपये की ठगी कर जनमानस को बर्बाद कर रहे है । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि एक दिन में करीब 8 लाख से 25 लाख रूपये की ठगी हमारे गैंग द्वारा की जाती है । बिहार, उ0प्र0, पश्चिम बंगाल व छत्तीसगढ़ में साइबर ठगों द्वारा गैंग संचालित किये जा रहे है । जिनके विरूद्ध छापेमारी करायी जा रही है ।
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.अति0 नि0 साजिद अली खाँ थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2.उ0नि0 मनीष कुमार थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3.उ0नि0 अभिनव उपाध्याय थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4.क0आ0ग्रेड ए अंकित सिंह थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5.का0 अभिषेक अवस्थी थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6.का0 आकाश सिंह चौहान थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
















Leave a Reply