• साइबर थाना पुलिस द्वारा पीडित के साथ धोखाध़डी कर रूपये ऐठने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
• पीडित से फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगा गया धन कुल 01 लाख 88 हजार रूपये कराये गये वापस।
ललितपुर । पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण साइबर अपराधों की रोकथाम व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में साइबर थाना ललितपुर पुलिस द्वारा साइबर थाने पर पंजीकृत मु0अ0सं0 04/2024 धारा 420/406/467/468/471 IPC व 66 D IT ACT में वांछित अभियुक्त विनय कुमार दवानी पुत्र स्व0 नारायणदास दवानी नि0 – C – 02 कटारिया होम्स , पोलीपठार , ग्वारीघाट रोड , जबलपुर थाना ग्वारीघाट वार्ड , जनपद जबलपुर म0प्र0 को हिरासत पुलिस में लिया गया । जिसके कब्जे से पीडित से धोखाधड़ी कर ठगे गये सम्पूर्ण पैसे कुल 01 लाख 88 हजार रूपये वापस दिलाये गये । अभि0 उपरोक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है ।
घटना का विवरण- पीड़ित अंकित जैन जो सतभैया मोबाइल एंव कम्प्यूटर के प्रोपराइटर एंव मालिक हैं के साथ आनलाइन मोबाइल बेचने के नाम पर अभियुक्त द्वारा झांसे में लेकर धोखाधड़ी कर पीड़ित से कुल 01 लाख 88 हजार रू0 की ठगी की गयी । पीडित अंकित सतभैया नि0 आजादपुरा द्वारा थाना साइबर क्राइम ललितपुर में एक लिखित शिकायती पत्र प्रस्तुत करते हुए उल्लेख किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे द्वारा धोखाधडी कर धनराशि ₹ 1,88,000/- रू0 की ठगी कर ली गयी है ।सूचना पर साइबर थाने पर मु0अ0सं0 04/2024 धारा 420/406/467/468/471 IPC व 66 D IT ACT पंजीकृत किया गया था । साइबर थाने द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए अभियुक्त द्वारा पीडित से धोखाधड़ी कर ठगी गयी सम्पूर्ण धनराशि कुल 01 लाख 88 हजार रूपये पीड़ित को वापस करायी गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः- विनय कुमार दवानी पुत्र स्व0 नारायणदास दवानी नि0 – C – 02 कटारिया होम्स , पोलीपठार , ग्वारीघाट रोड , जबलपुर थाना ग्वारीघाट वार्ड , जनपद जबलपुर म0प्र0
पूछतांछ का विवरण- पूंछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म व व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से आनलाइन मोबाइलों की खरीददारी करने वाले दुकानदारों / ग्राहको की जानकारी एकत्र करता है । जानकारी एकत्र करने के उपरान्त दुकानदारों / ग्राहको को फोन करके उनको अपने झांसे में लेता है और मोबाइलों को कम दाम में बेचने का लालच देता है और मोबाइल की फोटो व वीडियो तथा मोबाइलों के फर्जी बिल भी बनाकर दुकानदारों / ग्राहको को भेजता , जिससे ग्राहक / दुकानदार मेरे जाल में फस जाते और एडवांस / पूरा पैसा भेज देते हैं । मेरे द्वारा भिन्न – भिन्न राज्यों में दुकानदारों / ग्राहकों को झासें में लेकर उनसे आर्थिक धोखाधड़ी की गयी है । साहब गलती हो गयी मुझे मांफ कर दीजिये ।