रिपोर्टर “अंकित तिवारी बलिया” उत्तरप्रदेश की रिपोर्ट
• बलिया के प्रत्युष रंजन ने पास की नीट की परीक्षा, ग्रामीणों ने दी बधाई।
बलिया: जिले के बेल्थरारोड तहसील के मुहम्मदपुर गांव के प्रत्युष रंजन वर्मा ने एमबीबीएस के लिए नीट परीक्षा क्वालिफाइ कर ली है। नीट में आल इंडिया रैंक 8150 व कैटेगरी रैंक 3314 है। उनकी शिक्षा दीक्षा सहारनपुर जनपद के गंगोह से हुई है।प्रत्युष रंजन वर्मा के पिता कमलेश वर्मा शिक्षक हैं। नीट परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद बधाई देने वालों का तांता लग गया है। प्रत्युष रंजन वर्मा अपनी सफलता का श्रेय माता प्रतिभा वर्मा, पिता डॉ. कमलेश कुमार वर्मा तथा दादा प्रभुनाथ वर्मा, बहन डॉ. प्रियंवदा वर्मा व समस्त परिवार व गुरुजनों को दिया।
उन्होंने कहा कि मेहनत और परिजनों के सहयोग से लक्ष्य मिला। डॉ. सत्येंद्र वर्मा ने अपने भतीजे की सफलता पर उन्हें बधाई के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply