ललितपुर (बांसी ) कस्बा बांसी में श्री श्री 1008 श्री हजारिया महादेव मंदिर प्रांगण पर श्री राम कथा की कलश यात्रा डीजे ढोल नगाड़े गाजे बाजे बग्गी के साथ बड़े धूम धाम से निकली कलश यात्रा मे सैकड़ों महिलाओं सर पर कलश रखकर चल रही थी साथ कथा ब्यास बग्गी पर बैठे हुए थे एव रामायण जी को विनोद गुप्ता जी सर पर रख चल रहे थे कलश यात्रा स्वागत लाल जी महाराज मंदिर पर महन्त दामोदर दास जी महाराज ने कथा ब्यास को तिलक लगाकर माला फूल पहना कर कलश यात्रा का स्वागत किया इस अवसर पर संत दास महाराज, मखनदास महाराज, गंगा दास महराज, अखिलेश खरे, राहुल सुमन आदि ने किया, कलश यात्रा मैन रोड होती हुई जखौरा रोड होकर मजगलिया होती हुई हजारिया मंदिर पहुंची वहां कलश का पूजन आचार्य आशीष गंगेले, एवं श्री अरूण गंगेले जी के द्वारा किया गया पूजन के उपरांत राम कथा पंडित श्री छवि दर्शन पाराशर जी के मुखारविंद से राम कथा बुधवार से प्रारम्भ हुई हजारिया महादेव प्राण प्रतिष्ठा को तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राम कथा का आयोजन एवं वार्षिक महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर विनोद गुप्ता, रवींद्र गुप्ता, रोनू गुप्ता, राजाराम पुलैया, नरेश गुप्ता, प्रलाद खटीक, भैया लाल पुलैया, अरूण मोदी, रामबाबू कुशवाह, लक्ष्मी गुप्ता, सुदामा प्रसाद दुबे, संजू नामदेव, रोहित नामदेव, धर्मेद यादव, कम्मू गुप्ता, वीरन गुप्ता ,बांसी चौकी प्रभारी मनीष कुमार एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट