न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आज विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय के कैम्पस मे पौधारोपण किया गया तथा उपस्थित छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और महत्व बताया। इस दौरान भूगोल आचार्य डॉ. आनंद नारायण पुरोहित ने पर्यावरण से संबंधित बहुत सी महत्वपूर्ण बातें बताई। साथ ही साथ उन्होने बताया कि कैसे हम सब मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते है और किस तरह से भावी पीढ़ी इसमें अपना योगदान दे सकती है। उन्होने हमारी ¨जदगी में पेड़ों के महत्व को बताया और सभी से कम से कम एक पेड़ लगाने का अनुरोध किया। इसके बाद उन्होंने कहा की हम सब साथ मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ रखने की दिशा में पौधारोपण करे ताकि आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा मिल सके। साथ ही पर्यावरण से जुड़े संतो के बारे मे बताते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन मे उतरने की बात कही। महाविद्यालय के AAO जितेंद्र सिंह भाटी ने पौधो को अपनी संतान मानकर उनका पालन पोषण करने की बात कही और शपथ दिलाई। इसके साथ डॉ. अशोक फुलवारिया, डॉ. चित्रा व्यास, ऋचा दत्ता ने छात्राओं मे पर्यावरण के प्रति जागरूक होने ओर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का आह्वान किया।