• लूट व चोरी की योजना बनाते हुए दो बदमाशों को अवैध शस्त्र व चोरी/लूट की योजना मे प्रयुक्त होने वाले सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
बदायूं ÷आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिल्सी के कुशल पर्यवेक्षण तथा हरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना इस्लामनगर के नेतृत्व मे पुलिस टीम बनाकर थाना इस्लामनगर क्षेत्र के अन्तर्गत लूट व चोरी की योजना बनाते हुए कुल 02 अभि0गण 1. जुल्फिकार पुत्र भूरे निवासी मौ0 मनिहार कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ तथा 2. शौकीन पुत्र नसीर निवासी मौ0 मुस्तफाबाद कस्बा व थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ को लूट व चोरी की योजना में प्रय़ुक्त होने वाले समान व दोनों बदमाशों से एक-एक अवैध तमंचा व जिन्दा कारतूस व एक मोटरसाइकिल के साथ दिनांक 02.05.2024 को निर्माणाधीन मंडी समीति नूरपुर पिनौनी थाना इस्लामनगर जिला बदायूं से गिरफ्तार किया गया। थाना इस्लामनगर जनपद बदायूं पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में देखरेख, शान्ति व्यवस्था व रोकथाम जुर्म जरायम व चैकिंग सदिग्ध व्यक्ति/वस्तु व तलाश वांछित/वारण्टी अपराधी के दौरान थाना क्षेत्र से लूट व चोरी की योजना बनाते हुए व लूट में प्रयुक्त समान व दो अवैध तमंचे व जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभि0गण 1. जुल्फिकार पुत्र भूरे नि0 मौ0 मनिहार कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ तथा 2. शौकीन पुत्र नसीर नि0 मौ0 मुस्तफाबाद कस्बा व थाना इस्लामनगर जिला बदायूँ को गिरफ्तार किया गया
Leave a Reply