रिपोर्टर का नाम – मो. अहमद
स्थान – डी.यू स्पोर्ट अकादमी सिकंदरा आगरा
उत्तर प्रदेश टार्गेटबॉल टीम की चयन प्रक्रिया संपन्न पुरुष/महिला दोनों वर्गो में 40- 40 संभावित खिलाड़ियों को चयनित कर 10 दिवसीय शिविर में मिली जगह
आगरा -12 से 15 जून को राजस्थान के अलवर जिले में होने वाली 11वी सीनियर नेशनल टार्गेटबॉल पुरुष/महिला और 3वी सीनियर मिक्स टार्गेटबॉल एवम 8वी टार्गेटबॉल फैडरेशन कप पुरुष/महिला दोनो वर्गो के लिए सभी टीमों के लिए संभावित 40 सदस्यो को चुना गया है ।
चयन प्रक्रिया का सुभारम्भ संघ के सचिव उपेंद्र कुशवाह ने किया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों का पटका पहना कर इन सभी का अभिवादन किया।
सयुक्त सचिव दिलीप शर्मा ने बताया की डी यू स्पोर्ट अकैडमी के खेल मैदान पर चयन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 10 दिवसीय शिविर का सुभारंभ भी हुआ 10 दिवसीय शिविर भी डी यू स्पोर्ट अकैडमी में ही लगाया गया शिविर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय टीम में चुना जाएगा। शिविर में महिला खिलाडियों को कोचिंग के लिए ऋतु शर्मा एवम प्रियंका कुशवाह और पुरुष टीम को सोनू कुशवाह और अरुण चौधरी के निर्देशन में सीखने को मिलेगा। शिविर का शुभारंभ उत्तर प्रदेश संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव सोई ने किया। चयन प्रक्रिया संघ के कोषाध्यक्ष एम डी अहमद खान के निर्देशन में हुई।
टार्गेटबॉल खेल की पूरी जानकारी भारतीय टार्गेबॉल खेल संघ से मान्यता प्राप्त निर्णायक एवम कोच शेखर शर्मा व सोनू कुशवाह ने खिलाड़ियों को दी। धन्यवाद ज्ञापन डी यू स्पोर्ट अकैडमी के अध्यक्ष हरेश कुशवाह जी ने किया और सभी खिलाड़ियों को अच्छा करने के लिए प्रेरित किया और उत्तर प्रदेश को विजेता बनाकर लाने के लिए कहा जिससे शिविर में खिलाड़ी और अच्छा प्रदर्शन करे। इस दौरान, श्री बहादुर शर्मा जी, श्री अमिताभ गौतम जी,श्री संजय नेहरू जी, श्री जय शंकर यादव जी,श्रीमती आशा देवी जी,आर्यन सिंह श्रीमती ज्योति जी, श्री मनीष मित्तल जी, शाहरुख सैफी, आशु, अवदेश चौधरी, योगेश यादव, कुश यादव, अमित , पुस्पेंद्र ,रोहित यादव आदि उपस्थित रहे l
















Leave a Reply