• गांव के लोगों ने खेत पर लगे हरे भरे पेड़ों को काटा।
बानपुर/ललितपुर । भागीरथ पुत्र दुर्गा लोधी निवासी ग्राम चकौरा ने थाना प्रभारी निरीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि मेरे खेत पर जामुन , कवा , गुरार नीम के करीब 20 से 25 पेड़ खड़े थे ।
रविवार 2 जून को सुबह समय करीब सात बजे मेरे ही गांव के जमुना जगदीश पुत्रगण पूरन व लखपति पुत्र खिलान व पवन पुत्र सुजन ढीमर ने मौका पाकर मेरे पेड़ काट लिए ।
मेरा पुत्र प्रभु पुत्र भागीरथ लोधी खेत पर गया और देखकर पेड़ों को काटने का मन किया तो वह गाली गलौज करने लगे व लात घूसो से मरने लगे चीख पुकार सुनकर गांव के लोगों को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए ।शिकायतकर्ता ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की ।
सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply