Advertisement

ललितपुर : नई बस्ती में इंटर कनेक्शन का कार्य पूर्ण, आसपास के वार्डों की पेयजल आपूर्ति में होगा सुधार : ए.डी.एम. नमामि गंगे

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि.02/06/2024 

जिला ललितपुर 

जगह ललितपुर 

• नई बस्ती में इंटर कनेक्शन का कार्य पूर्ण, आसपास के वार्डों की पेयजल आपूर्ति में होगा सुधार : ए.डी.एम. नमामि गंगे

satyarath.com

• 118 खराब हैंडपंपों में से 79 की हुई मरम्मत, शेष का कार्य प्रगति पर

• एक दिन में 47 टैंकरों से वार्डों में कराई पेयजल आपूर्ति

satyarath.com

ललितपुर। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अगवत कराया है कि जनपद की पेयजल आपूर्ति के सुद्रणीकरण हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देशन में सेक्टरवार टीम गठित करते हुए सेक्टर निरीक्षण में अधिकारियों ड्यूटी लगाई गई है तथा अधिशासी अभियंता जल संस्थान शिवराज एवं सहायक अभियंता धीरज कुमार जल निगम तथा आरती सिंह आपदा विशेषज्ञ को मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया गया है।

26 सेक्टर में निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 118 खराब हैंड पंप की लिस्ट प्राप्त हुई थी जिस पर 79 हैंडपंप जल संस्थान द्वारा मरम्मत करवाई गई तथा शेष 39 हैंडपंप की मरम्मत का कार्य प्रगति पर है एवं दिनांक 2 जून 2024 को सभी वार्डों में लगभग 47 टैंकर के माध्यम से जल आपूर्ति की व्यवस्था को पूर्ण कराया गया। 2 जून शाम के समय 5:00 तक 47 टैंकर वार्ड नंबर 2 में, 7 टैंकर वार्ड नंबर 15 में, 8 टैंकर वार्ड नंबर 16 में, 4 टैंकर वार्ड नंबर 17 में, 12 टैंकर वार्ड नंबर 12 में, 4 टैंकर वार्ड नंबर 9 में, 4 टैंकर वार्ड नंबर 19 में, 4 टैंकर वार्ड नंबर 16 में, 3 टैंकर अन्य स्थानों पर पहुंचाये जा चुके हैं तथा रात्रि 8:00 तक शेष टैंकर आवश्यकता अनुसार पेयजल की पूर्ति की जाएगी।

इसके अलावा नई बस्ती में इंटर कनेक्शन का कार्य उत्तर प्रदेश जल निगम झांसी द्वारा पूर्ण कराया जा चुका है जिससे नई बस्ती, आजादपुर, गांधीनगर, नई बस्ती सिविल लाइन, देवगढ़ रोड लाइन आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!