रिपोर्टर रावेंद्र केसरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
• विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर “कैंसर जन जागरुकता कार्यक्रम”
प्रयागराज प्रो.राजेन्द्र सिंह(रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर कैंसर जन जागरुकता कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
अनिकेत स्माइल फाउंडेशन, सामाजिक विकास सेवा समिति प्रयागराज एवं संस्कृत विभाग प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय,प्रयागराज,उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित कैंसर जनजागरुकता कार्यक्रम का सफल आयोजन दिनांक 31/05/2024 दिन शुक्रवार को प्रो.राजेन्द्र सिंह(रज्जू भय्या)विश्वविद्यालय अकादमिक भवन-ए-सभागार G-6 में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का प्रारम्भ सम्मानित अतिथियों एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायाध्यक्षों के द्वारा दीप प्रज्जवलन व सरस्वती प्रतिमा एवं रज्जू भय्या के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुआ।इसी समय संस्कृत विभाग के शोध छात्र अनन्त जी मिश्र के द्वारा वैदिक मंगलाचरण किया गया। इसके अनन्तर संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. प्रवीण कुमार द्विवेदी के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन किया गया। तत्पश्चात् अनिकेत स्माइल फाउण्डेशन संस्थापक / निदेशक डॉ. अखिलेश कुमार द्विवेदी जी के द्वारा विषय प्रवर्तन किया गया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने इस फाउण्डेशन का स्थापना किया. विशिष्ट वक्तव्य के रूप में उपस्थित डॉ. देव कुमार यादव कैंसर रोग विशेषज्ञ स्वरूप रानी चिकित्सालय प्रयागराज ने कहा कि कैंसर से संबंधित तंबाकू से होने वाले मृत्यु में भारत द्वितीय स्थान पर है। उन्होंने यह भी बताया कि तंबाकू का कैंसर रोग में बहुत योगदान है इन्होंने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि सभी प्रकार के नशीली पदार्थों के सेवन को त्याग करके मोटापा को कम कर के नियमित दिनचर्या से हम कैंसर जैसे रोग से बच सकते हैं। इन सब बचाव से 70% कैंसर को रोका जा सकता है।
इसके पश्चात डॉ. मनीषा टंडन कैंसर रोग विशेषज्ञ कमला नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज ने अपने विशिष्ट वक्तव्य में यह कहा कि नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर जाने से भी कैंसर जैसे असाध्य रोगों से बचा जा सकता है ,अभिभावक वर्ग को चाहिए कि वह अपने बच्चों के साथ ओपन कम्युनिकेशन का माध्यम अपनायें ,उन्होंने यह भी कहा कैंसर पीड़ित के साथ सहानुभूति और प्रेम पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। जिससे कैंसर पीड़ित जल्दी ही इस रोग से मुक्त हो सके।डॉ.मनीषा टंडन अपने वक्तव्य में कहती हैं कि महिलाओं में दो प्रकार के कैंसर होने की संभावना होती है बच्चेदानी का कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर जिसके लिए नियमित दिनचर्या, नियमित जीवन शैली अपनाना चाहिए और सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिनेशन भी महिलाए कर सकती हैं।
कार्यक्रम में आगे बढ़ते हुए कैंसर सर्वाइवर प्रो. बृजेंद्र सिंह प्राचार्य महात्मा गांधी पी.जी. महाविद्यालय फतेहपुर ने बताया की कैसे उन्होंने कैंसर जैसे असाध्य रोग से मुक्ति पाई। उन्होंने बताया कि पहले वह भी तंबाकू का सेवन करते थे किंतु कैंसर होने के पश्चात उन्होंने तंबाकू का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ चिकित्सकों की देखभाल में नियमित दिनचर्या और नियमित दवा आदि के माध्यम से उन्होंने इस कैंसर जैसे असाध्य रोग से लड़ कर अपने जीवन में सकुशल लौट आए। उन्होंने विद्यार्थी वर्ग से,युवा वर्ग से अपील की कि आज वह शपथ लें कि वह किसी भी प्रकार का तंबाकू अल्कोहल नशा से संबंधित पदार्थ का सेवन नहीं करेंगे। यदि वह अपने घर परिवार से प्रेम करते हैं तो सर्वप्रथम अपने शरीर का अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में आए हुई महामंडलेश्वर कौशल्यानंद गिरी किन्नर अखाड़ा टीना मां ने कहा कि सरकार के साथ हमारी भी भागीदारी है अपने समाज को ,अपने राष्ट्र को, अपने परिवार को तंबाकू से मुक्त करें और कैंसर जैसे भयावह रोग से मुक्त हो। उन्होंने यह भी अपील की कि सनातन धर्म में कुछ तथ्यों को गलत तरीके से समाज में प्रसारित किया जा रहा है ।उसे भी दूर करके कैंसर जैसे रोगों से मुक्त हुआ जा सकता है। प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) के समाज शास्त्र विभाग के अतिथि प्रवक्ता डॉ.मनोज कुमार यादव ने कहा कि सरकार को चाहिए कि कुछ कठोर कदम उठाए जिससे युवा वर्ग नशे से मुक्त हो सकें।
इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र मिश्र, संरक्षक अनिकेत स्माइल फाउंडेशन प्रयागराज एवं प्रबंधक मोती लाल नेहरू पी जी कॉलेज कौंधियारा प्रयागराज ने अपने विचार व्यक्त किया। प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, संस्कृत विभाग के अतिथि प्रवक्ता डॉ.पीयूष मिश्र ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। संस्कृत विभाग की अतिथि प्रवक्ता डॉ. प्रिया झा ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रो. बृजेंद्र सिंह ,डॉ. विक्रम शुक्ल, डॉ. एकता चतुर्वेदी,डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, अनिल मिश्र, राकेश यादव, शिव प्रसाद गिरि , विनय पाण्डेय बालकृष्ण शुक्ल अनिकेत स्माइल फाउण्डेशन एवं प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय से डॉ.प्रवीण कुमार द्विवेदी , डॉ. प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डॉ. अलका मिश्रा, डॉ.कविता गौतम , डॉ.आनंद त्रिपाठी,डॉ.गरिमा सिंह ,डॉ. अखंड प्रताप पाल, डॉ. अनुज कुमार ,डॉ.मनोज यादव ,डॉ.लवकुश पाण्डेय डॉ सच्चिदानंद मिश्र आदि उपस्थित रहें।
Leave a Reply