रिपोर्टर रावेंद्र केसरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
• सोभऊ का पूरा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ।
कौंधियारा।रविवार को विकासखंड कौंधियारा के अंतर्गत ग्रामपंचायत जेठूपुर के मजरा सोभऊ का पूरा में भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करने के पूर्व कथावाचक उपेंद्र जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।कलश यात्रा में मुख्य यजमान श्रीमती जनक दुलारी पत्नी स्मृतिशेष राजकिशोर मिश्र,धर्मराज मिश्र सहित अनेक पुरूष एवं महिलाएं शामिल हुई।
Leave a Reply