रिपोर्टर रावेंद्र केसरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
• तंबाकू से होने वाली बीमारी की दी जानकारी
(कौधियारा प्रयागराज ) शुक्रवार को विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर विकासखंड ठड़विलार स्थित जी पी महाविद्यालय परिसर में एकत्रित ग्रामीणों के बीच तंबाकू एवं धूम्रपान करने वाले पुरुष एवं महिलाओं को जागरुक करते हुए परख संस्था के सचिव अशोक सिंह ने बताया कि तंबाकू से कैंसर जैसी भयानक बीमारी तेजी से फैल रही है। तंबाकू के सेवन से दुनिया भर में हर साल लाखों लोगों की मौत हो रही है। धूम्रपान से फेफड़ा एवं हृदय के रोगी बढ़ रहे हैं। तंबाकू की जगह अच्छे भोजन की आवश्यकता है। सचिन ने बताया कि हमारे देश में लोग अत्यधिक तंबाकू व धूमपान का उपयोग कर रहे हैं, जिसे रोकना आवश्यक है । तंबाकू बीमारी एवं मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। सभा में उपस्थित महिलाएं एवं पुरुषों ने तंबाकू छोड़ने एवं परिवार के लोगों को तंबाकू छुड़वाने का संकल्प लिया। उक्त मौके पर सुरेंद्र नाथ, सत्येंद्र, मनोज, आनंद, विजय, इंदू, सुनीता , साधना सहित दर्जनों महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।