Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

*1* पीएम मोदी का विवेकानंद रॉक पर 45 घंटे का ध्यान, कन्याकुमारी में 1 जून तक रहेंगे, भगवती अम्मन देवी की पूजा भी की

*2* विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान मुद्रा में बैठे पीएम मोदी, अगले 45 घंटे तक नहीं खाएंगे अन्न

*3* लोकसभा चुनाव-2024: मोदी का काशी के वोटर्स को मैसेज- 1 जून को रिकार्ड बनाएं; सातवें चरण की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म

*4* 200 से ज्यादा रैली, 80 इंटरव्यू… 75 दिन तक चला PM मोदी का चुनावी प्रचार खत्म, इस बार भी 2014=2019 की तरह रहेगा खास

*5* लोकसभा चुनाव-2024: राहुल बोले- मोदी की नीतियों ने इकॉनॉमी को रोक दिया, कांग्रेस ही पंजाब से नशा खत्म करा सकती है

*6* सातवें चरण के चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन पंजाब में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”अगर अडानी और अंबानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन गरीब को मिलने पर कहते हैं कि उनकी आदतें खराब हो रही हैं.’

*7* राहुल बोले- I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने जा रही, कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया, कहा- PM ने मुझसे डिबेट नहीं की, अब मौनव्रत पर गए

*8* वीर सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी को पुणे कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, लंदन में दिया था अपमानजनक बयान

*9* सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी से भारत लौटे, SIT ने कस्टडी में लिया, CID ऑफिस लाया गया; आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा

*10* जम्मू में बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 21 की मौत, 69 घायल; UP-राजस्थान के 90 तीर्थयात्री सवार, हाथरस से शिव खोड़ी जा रहे थे

*11* दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार, बर्बादी रोकने को AAP सरकार ने बनाए कड़े नियम; बोरवेल की 24 घंटे निगरानी

*12* दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 52 डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान? वैज्ञानिक हुए हैरान; जांच करेगा मौसम विभाग

*13* 12 राज्यों में आज से गर्मी से राहत के आसार, तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है; पिछले 24 घंटे में दिल्ली, राजस्थान और बिहार में 30 मौतें

*14* हश मनी केस- ट्रम्प सभी 34 मामलों में दोषी करार, सजा पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी; पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति दोषी पाए गए
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!