• सैकड़ो की संख्या में मृत मिली चमगादड़ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम।
ललितपुर । जिले के जाखलौन कस्बे के जानकी कुण्ड तालाब के किनारे प्राचीन बरगद के पेड़ के नीचे भारी संख्या में चमगादड़ मृत होकर गिर रहे हैं। आज जब लोगों ने बड़ी संख्या में मृत चमगादड़ देखे तो लोगों ने नौतपा के प्रभाव अथवा किसी गंभीर बीमारी की आशंका व्यक्त कर चमगादड़ों का मेडिकल करवाने की मांग की है। कस्बा में प्राचीन तालाब जानकी कुण्ड (तलैया) जहां पर प्रति वर्ष एकादशी के दिन भगवान जल विहार करते हैं। इस तालाब के किनारे एक प्राचीन विशाल मकबरा और प्राचीन बरगद का पेड़ है। जहां भारी संख्या में चमगादड़ के अतिरिक्त कई आप्रवासी पक्षियों की चहचहाट हर समय सुनाई पड़ती है। आज सुबह जब लोग इस रास्ते से निकले तो उन्हें सैकड़ों की संख्या में बरगद के पेड़ के नीचे मृत पड़े चमगादड़ दिखाई दिए।जब पास पहुंचे तो देखा कि पेड़ पर लटके चमगादड़ मृत होकर लगातार गिर रहे हैं। लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका से आपस में कई अनुमान लगाना शुरू किया ही था किसी ने वन विभाग को कॉल कर चमगादड़ों के भारी संख्या में मृत होने की जानकारी दी। लोगों का अनुमान है कि इस बार पड़ रही तेज गर्मी, धूप, लू और पक्षियों के लिए पानी न मिल पाने के कारण बड़ी संख्या में चमगादड़ मृत होकर लगातार गिर रहे हैं, जिनकी संख्या कई सैकड़ा है। वन विभाग भी सूचना मिलने पर हरकत में आया है और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मृत चमगादड़ों को एकत्रित करना शुरू कर दिया है। कस्बा वासियों ने किसी गंभीर बीमारी के फैलने की आशंका भी व्यक्त की है। आशंका को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रशासन से चमगादड़ों का मेडिकल परीक्षण करवाने की मांग की है। तथा पक्षियों के लिए पीने के पानी का इंतजाम किए जाने की भी मांग की गई है।
सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट
Leave a Reply