Advertisement

ललितपुर : मतगणना के संबंध में मतगणना कार्मिकों को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

www.satyarath.com

रिपोर्ट ललित नामदेव 

दि.30/05/2024 

जिला ललितपुर 

जगह ललितपुर 

 

• अनुपस्थित कार्मिक कल अनिवार्य रुप से लें प्रशिक्षण, अन्यथा कार्ववाही के लिए तैयार रहें।

satyarath.com

• जिला निर्वाचन अधिकारी दोनो विधानसभाओं की मतगणना हेतु लगेंगी 21-21 टेबिलें।

• प्रत्येक मतगणना टेबिल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, मतगणना माइक्रोऑब्जर्वर व चतुर्थ श्रेणी कर्मी होंगे।

• विधानसभा ललितपुर के लिए 26 व महरौनी के लिए 25 राउंड में सम्पन्न होगी मतगणना मतगणना हॉल में मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे मतगणना कार्मिक।

satyarath.com

ललितपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 4 जून 2024 को अमरपुर मण्डी में संपन्न होने वाली मतगणना के संबंध में मतगणना कार्मिकों को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण दो पालियों में सम्पन्न हुआ, दोनो पालियों में 104-104 (कुल 208) कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था, जिनमें से 03 कार्मिक दिनेश कुमार सहायक आयुक्त राज्य कर, हितेश कुमार सहायक प्रबंधक केनरा बैंक एवं राजकुमार सफाईकर्मी अनुपस्थित रहे, जिनके सम्बंध में निर्देशित किया गया कि उक्त अनुपस्थित कर्मी दिनांक 31.05.2024 को दोपहर 3 से 5 बजे के बीच जिला विकास अधिकारी कार्यालय में अनिवार्य रुप से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध एफआईआर कराते हुए कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह भी निर्देश दिये गए कि मतगणना कार्य में मतगणना कार्मिक के सम्बंध में किसी भी प्रकार की शिथिलता, संदिग्धता, संलिप्तता की स्थिति में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिये कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होंगे।

प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बताया कि 04 जून 2024 को अमरपुर स्थित नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति में प्रातः 08 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि 04 जून को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रातः 6ः30 दोनो विधानसभाओं के स्ट्रॉन्ग रूम खोले जायेंगे, इसके पश्चात प्रातः 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि 226-ललितपुर की मतगणना चबूतरा संख्या-01 तथा 227-महरौनी की मतगणना चबूतरा संख्या-02 पर सम्पन्न होगी। मतगणना हेतु प्रत्येक विधानसभा हेतु 22-22 टेबल लगायी गई हैं, जिसमें 21 टेबिल मतगणना हेतु एवं 1 टेबिल एआरओ के लिए निर्धारित हैं। प्रत्येक मतगणना टेबिल पर 1 मतगणना पर्यवेक्षक, 1 मतगणना सहायक, 1 मतगणना माइक्रोऑब्जर्वर, तथा 1 चतुर्थ श्रेणी कर्मी रहेंगे जो आरओ/एआरओ के निर्देशन में कार्य करेंगे। विधानसभा महरौनी हेतु 518 बूथों की मतगणना 25 राउंड तथा विधानसभा ललितपुर हेतु 538 बूथों की मतगणना 26 राउंड में सम्पन्न होगी।

उन्होंने कहा कि समस्त मतगणना कार्मिक (मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर) दिनांक 04 जून, 2024 को प्रातः 6ः00 बजे कृषि उत्पादन मंडी समिति, अमरपुर, ललितपुर पहुंचकर निर्धारित स्थल पर बने डिकोडिंग काउंटर से अपनी विधानसभा व मतगणना टेबल संख्या का ड््यूटी आदेश प्राप्त करेंगे और परिचय पत्र एवं ड््यूटी आदेश लेकर निर्धारित विधानसभा के आवंटित मतगणना टेबल संख्या पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। मतगणना हॉल में कोई भी मतगणना कार्मिक मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अंकुर श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, जिला विका अधिकारी केएन पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी नीरज सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल सहित अन्य अधिकारी एवं मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित रहे।

सत्यार्थ न्यूज से संवाददाता “ललित नामदेव” की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!