Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

*1* मोदी बोले- TMC ने CAA के खिलाफ झूठ फैलाया, कोई भी ताकत इस कानून को लागू होने से रोक नहीं सकती, ये मेरी गारंटी

*2* ‘4 जून को नतीजे आएंगे और नवीन बाबू, मुख्यमंत्री से पूर्व CM बन जाएंगे’, अमित शाह ने बता दिया प्लान

*3* ’18 महीने में चिट फंड की पाई-पाई वापस कराएगी BJP’, ओडिशा की जनता से अमित शाह ने किया वादा

*4* मोदी आखिरी फेज की वोटिंग से पहले कन्याकुमारी जाएंगे, विवेकानंद शिला पर 2 दिन ध्यान लगाएंगे, 2019 में केदारनाथ में 17 घंटे गुफा में रहे थे

*5* लोकसभा चुनाव-2024: राहुल बोले- मोदी बायोलॉजिकल नहीं हैं, उन्हें परमात्मा ने धरती पर अडाणी-अंबानी की मदद करने के लिए भेजा है

*6* हमने भारत के पूर्व PM अटल जी के साथ किए गए समझौते का उल्लंघन किया’, नवाज शरीफ ने स्वीकारी गलती

*7* छठे चरण में वोटर टर्नआउट 63.37% रहा, इसमें पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया; चौथे फेज में सबसे ज्यादा टर्नआउट

*8* मिजोरम में लैंडस्लाइड से 23 की मौत, इनमें 2 बच्चे, रेमल तूफान के कारण बारिश से पत्थर की खदान ढही; असम में भी दो की मौत

*9* आज ओडिशा में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी, अखिलेश यादव सोनभद्र तो सीएम योगी देवरिया में करेंगे जनसभा

*10* कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को राज्यपाल से मुलाकात कर प्रदेश में पानी और बिजली संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार के द्वारा सही प्रबंध नहीं करने से आम लोगों को मुश्किल हो रही है

*11* प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को नाराजगी जताई है।चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए पानी की कमी को लेकर कहा था कि मैं कोई बालाजी नहीं कि जो फूंक मारकर पानी का प्रबंध कर दूं।

*12* चीन-पाकिस्तान के नौसैनिकों के उड़ जाएंगे होश, समुद्र में गरजेंगे 26 विध्वंसक राफेल

*13* देश में गर्मी का कहर, चूरू-सिरसा में पारे ने लगाया अर्धशतक; कई जगह तापमान 50 तक पहुंचने को बेताब

*14* ठंडा हो रहा समुद्र का तापमान, जुलाई में बनेगा ला नीना; अगस्त-सितंबर में खूब होगी मानसून वाली बारिश
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!