रिपोर्टर “विशाल कुमार द्विवेदी” श्रावस्ती उत्तर प्रदेश
• भीषण सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक का फटा सिर, घायल अवस्था मे युवक को सरकारी अस्पताल में कराया , हालत गंभीर।
घायल का नाम है पता : “लाल जी चौहान” उम्र 35 पुत्र श्याम लाल चौहान जनपद बलरामपुर के समदा चैहान पुरवा
श्रावस्ती नवीन मॉर्डन थाना अंतगर्त मौर्या होटल केसरकारी अस्पताल में कराया पास भीषण सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक का फटा सिर, घायल अवस्था मे युवक को पुलिस ने इकौना के सरकारी अस्पताल में कराया देर रात 11 बजे भर्ती, डॉक्टरों ने युवक की हालात को गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार करके भेजा जिला अस्पताल बहराईच, हालात बहुत ही नाजुक, घायल लाल जी चौहान उम्र 35 पुत्र श्याम लाल चौहान जनपद बलरामपुर के समदा चैहान पुरवा का रहने वाला है, इकौना अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था वापिस समदा को लौट रहा था रास्ते मे अज्ञात कारणों से हुआ हादसा, खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला।