Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

*1* PM मोदी का पश्चिम बंगाल दौरा, बारासात और जादवपुर में जनसभा, कोलकाता में रोड शो; सुभाष चंद्र बोस और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देंगे

*2* मोदी बोले- राहुल-केजरीवाल को PAK से समर्थन चिंता की बात, इसकी जांच हो, प्रधानमंत्री होने के नाते मुझे इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए

*3* बिहार -राहुल गांधी ने मंच पर बुलाया तो रोने लगा अग्निवीर, भड़के कांग्रेस नेता ने योजना को लेकर कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो इस योजना को कुडे़दान में फेंक देंगे

*4* गरीब महिलाओं के 5 जुलाई को आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे 8500 रुपए, राहुल गांधी ने बता दी पहली किस्त की तारीख

*5* I.N.D.I.A. ब्लॉक की छठी बैठक 1 जून को संभव, ममता शामिल नहीं होंगी, बोलीं- मेरे घर में चुनाव है, साइक्लोन रिलीफ का भी देखना है

*6* SC बोला-पार्टी मैनिफेस्टो में आर्थिक मदद का वादा भ्रष्टाचार नहीं, ये दूर की कौड़ी है, इस सवाल पर विचार करने की जरूरत नहीं

*7* सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना ने VIDEO जारी किया, कहा- 31 मई को SIT के सामने पेश होऊंगा, मुझ पर लगे सभी आरोप झूठे

*8* दिल्ली बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में नहीं था एक भी अग्निशामक यंत्र, कई बड़ी लापरवाही आई सामने

*9* मानसून जल्द पहुंचेगा केरल, इस साल जमकर बरसेंगे बदरा; छह राज्यों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट

*10* पापुआ न्यू गिनी सरकार ने स्पष्ट किया है कि शनिवार को पहाड़ी पर हुए भूस्खलन में  2,000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गए हैं। सरकार ने राहत कार्यों के लिए अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है
*=============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!