• 3 दिन से लापता लास की विजेंद्र के रूप में हुई पहचान।
मथुरा काशीराम कॉलोनी वृंदावन निवासी विजेंद्र नाम के व्यक्ति तीन दिन से लापता था जिसकी लाश अक्रूर के जंगलों में पाई गई पुलिस वालों ने आकर घर पर सूचना दी उसके कपड़े पहचान कर उसकी पत्नी इंद्रावती ने उसकी पहचान की पुलिस वाले बता रहे थे उसका मुंह और एक हाथ जंगली जानवरों ने खा लिया था उसकी हालत ज्यादा ही खराब हो रही थी लासको पहचाना नहीं जा रहा था काफी लोगों ने उसकी पहचान करने कोशिश की लेकिन मुंह को देखकर किसी से पहचान नहीं हो पाई केवल कपड़ों से उसकी पहचान हुई उसकी पत्नी इंद्रावती ने बताया कि वह घर से लगभग चार-पांच दिनों से लापता था जिसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था