रिपोर्टर का नाम – मो. अहमद
स्थान – डी.यू स्पोर्ट अकादमी सिकंदरा आगरा
डी.यू स्पोर्ट अकादमी खेल मैदान पर उत्तर प्रदेश टारगेट बॉल एसोसिएशन एवं आगरा टारगेट बॉल एसोसिएशन की तरफ से मनाया गया वर्ल्ड टारगेट बॉल डे।
आगरा – उत्तर प्रदेश टार्गेटबॉल एसोसिएशन एवं आगरा टारगेटबॉल संघ द्वारा वर्ल्ड टारगेट बॉल डे मनाया गया
वर्ल्ड टारगेट बॉल डे में सर्वप्रथम डी.यू स्पोर्ट अकादमी खेल मैदान में एक मैत्री मैच कराया गया एवं उसके बाद संघ के सचिव उपेंद्र कुशवाह जी द्वारा केक काटकर संघ के प्रेसिडेंट एवं फाउंडर ऑफ टार्गेटबाल खेल तथा सचिव भारतीय टार्गेटबाल खेल संघ के महासचिव डा. सोनू शर्मा जी का जन्मदिन मनाया गया तथा खिलाड़ियों को मिष्ठान वितरित किया गया तथा मैत्री मैच में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
सचिव उपेंद्र कुशवाह जी ने खेल के बारे में ओर वर्ल्ड टारगेट बॉल डे क्यों मनाते हे इसके बारे में खिलाड़ियों को बताया धन्यवाद संघ के सयुक्त सचिव दिलीप शर्मा ने किया संघ के कोषाध्यक्ष एम.डी. अहमद खान ने खिलाड़ियों को बताया की टार्गेटबाल खेल खेलने से हमे हमारे स्वस्थ में किया फायदे है तथा आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कड़ी मेहनत करने और यू. पी. की टीम में चयनित होने तथा टीम को विजेता बनाकर लाए ऐसी कामना की इस अवसर पर श्री हरेश कुशवाह जी, श्री बहादुर शर्मा जी,श्री राजीव सोई जी, श्री अमिताभ गौतम जी,श्री संजय नेहरू जी, श्री जय शंकर यादव जी,श्रीमती आशा देवी जी,आर्यन सिंह श्रीमती ज्योति संगठन की जी, श्री मनीष मित्तल जी, शाहरुख सैफी, सोनू कुशवाह , आशु, योगेश यादव, रोहित यादव शेखर आदि उपस्थित रहे l

















Leave a Reply